किरण आप और कांग्रेस से आगे
हाल ही में हुए एक सर्वे में कहा गया है कि जनवरी के पहले और दूसरे हफ्ते में बीजेपी को 35 सीटें ही मिल रही थी. जो बहुमत से एक सीट कम थी, लेकिन किरन बेदी के आने के बाद उसने 36 सीटों का जादुई आंकड़ा पार कर लिया है. वहीं आम आदमी पार्टी को जनवरी के पहले हफ्ते में 29 सीटें मिल रही थीं लेकिन दूसरे हफ्ते किरण के बीजेपी में आने से उसे अब दो सीटों पर नुकसान हो रहा है. सर्वे में दिल्ली भर के 2520 लोगों की पसंद के अनुसार बीजेपी को किरन बेदी के प्रवेश के बाद 37 सीटें मिलने की उम्मीद है. जबकि आपका आंकड़ा 26 पर अटक रहा है यानी बीजेपी के मुकाबले आपकी 11 सीटे कम हो रही हैं. इसके अलावा 15 सालों से  दिल्ली पर शासन करने वाली कांग्रेस का भी हाल कुछ खास ठीक नहीं है. उसकी स्थिति में भले ही मामूली सुधार हो रहा हो लेकिन वह सत्ता से कोसों दूर दिख रही है. जनवरी के तीनों हफ्तों में सीटों की संख्या 5, 6 और 7 हो गई यानी कांग्रेस अपने प्रदर्शन में सुधार तो कर रही है लेकिन उसका वोट प्रतिशत बहुत गिर गया है.

महिलाओं की पहली पसंद किरण
देखा जाए तो किरण के बीजेपी में आने से बीजेपी में महिला वोटर भी बढ़ गए हैं. दिल्ली की महिलाएं किरन बेदी को अपनी पहली पसंद मान रही हैं. केजरीवाल उनसे थोड़ा पिछड़ रहे हैं, जबकि कांग्रेस के अजय माकन सबसे पीछे हैं. करीब 56 फीसदी महिलाओं ने किरन को और 33 फीसदी ने केजरी को अपनी पसंद में शामिल किया है. माकन के साथ सिर्फ 7 फीसदी महिलाएं ही जुड़ी हैं. अगर पुरुषों का आंकड़ा देखा जाए तो उनमें से 46 फीसदी किरन को और 44 फीसदी केजरी को चाहते हैं. अगर मुकाबला सिर्फ केजरी और किरन के बीच हो तो 61 फीसदी महिलाएं किरन के पक्ष में खड़ी नजर आती हैं और 34 फीसदी अरविंद केजरीवाल के साथ. पुरुषों में यह आंकड़ा 53 फीसदी के साथ किरन के पक्ष में है. केजरी यहां 45 फीसदी वोट पाने की हैसियत में हैं.

Hindi News from India News Desk

National News inextlive from India News Desk