वन डे में शानदार प्रदर्शन से मिली शोहरत
केदार जाधव यूं तो पहले भी शानदार खेल दिखाते रहे हैं। वैसे तो केदार 74 प्रथम श्रेणी मैचों में 46.21 के औसत से करीब पांच हजार रन बना चुके हैं, जिसमें 13 शतक भी शामिल हैं। इन मैचों में उन्होंने 327 का सर्वोच्च स्कोर भी बनाया है। इसके बावजूद हालिया एक दिवसीय श्रंखला में इंग्लैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करके अब वे हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींचने में कामयाब हुए हैं। केदार जाधव ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे मैचों में दमदार प्रदर्शन किया है। एकदिवसीय सीरीज के तीन मैचों में जाधव ने 77.33 के औसत से सर्वाधिक 232 रन बनाए, जिनमें एक शतक शामिल है। उन्हें मैन ऑफ द सीरीज भी घोषित किया गया। इसका नतीजा ये हुआ कि जाधव काफी मशहूर हो गए हैं। वो जहां जाते हैं, लोग उन्हें पहचान कर घेर लेते हैं। ऐसे में अब केदार को भीड़ से डर लगने लगा है।
रातों-रात स्टार बने केदार जाधव ने जानें क्यों साइलेंट पर लगाया अपना फोन
जब 83 रन पर आउट हो गई पूरी इंडियन क्रिकेट टीम
खतरे से बचने के लिए रखा बाउंसर
इस डर से उबरने के लिए केदार जाधव ने एक खास कदम उठाते हुए अपनी सुरक्षा का इंतजाम खुद किया है। जाधव ने अपने लिए एकबाउंसर हायर कर लिया है। ताकि वो जब बाहर जाएं तो बेफिक्र होकर घूम सकें। पता तो ये भी चला है कि अपने इस बाउंसर से सलाह मशवरा किये बिना अब जाधव कोई कदम नहीं उठाते और ना ही घर से बाहर निकलते हैं। अब ये तो वक्त ही बतायेगा कि वीरेंद्र सहवाग के फैन केदार उनकी तरह बिंदास कब बनेंगे।
स्कूल प्रिंसिपल मां ने अकेले पाला बुमराह को, दूसरे टी 20 में इंडिया को जीत दिला नाम किया रोशन
Cricket News inextlive from Cricket News Desk
Cricket News inextlive from Cricket News Desk