कांग्रेस में मची खलबली
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नेतृत्व क्षमता का लोहा सभी ने माना है. बताया जा रहा है कि पार्टी में उनकी बात को सर्वमान्य तौर पर लिया जाता है. उनके आदेश के इतर पार्टी के अंदर कुछ भी नहीं होता. कार्ती ने जब पीएम मोदी की इसी बात की तारीफ की, तो यह उन्हीं पर भारी पड़ गया. दरअसल उनके मोदी की तारीफ करने से कांग्रेस में खलबली मच गई है.
कांग्रेस ने कार्ति को जारी किया नोटिस
पूरे मामले को लेकर अब तमिलनाडु कांग्रेस कमेटी ने कार्ति को एक नोटिस जारी करके पूछा है कि इस कारण को लेकर क्यों ना उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया जाये. गौरतलब है कि कार्ति शिवगंगा लोकसभा सीट से चुनाव लड़े थे. यहां से उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. कार्ति से पहले उनके पिता पी चिदंबरम इस सीट से सांसद थे.
पार्टी कर सकती है अनुशासनात्मक कार्रवाई
आपको बता दें कि कार्ति चिदंबरम ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा था कि वह भले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पसंद नहीं करते, लेकिन वह हमेशा पूरी भाजपा को साथ लेकर चले हैं और वोटरों ने भी उनपर पूरा भरोसा जताया है. अब कांग्रेस ने कार्ति से जवाब मांगा है और अगर वो 30 जनवरी तक जवाब नहीं देते तो उनपर पार्टी अनुशासनात्मक कार्रवाई कर सकती है.
Hindi News from India News Desk
National News inextlive from India News Desk