IRCTC अब बनेगा ई-कॉमर्स स्टोर

भारतीय रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन ने अपनी वेबसाइट पर ई-टिकटिंग सर्विस के साथ-साथ ई-कॉमर्स सर्विस देने के लिए जरूरी कदम उठाना शुरू कर दिया है. इन कदमों के तहत आईआरसीटीसी कुछ कंपनियों के साथ करार कर रही है. यह कंपनियां आईआरसीटीसी पोर्टल पर अपने प्रॉडक्ट्स बेचने का प्रयास करेंगी. सूत्रों की मानें तो आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर हर रोज 5 लाख विजिटर्स आते हैं. इसलिए कई कंपनियां आईआरसीटीसी के कस्टमर डेटाबेस को एक बड़े बिजनेस के रूप में देख रही हैं. इन कंपनियों के आईआरसीटीसी के साथ करार होने की प्रक्रिया अपने अंतिम दौर में है.

IRCTC लेगी 18 करोड़ रुपये प्रतिवर्ष

आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर अपना सामान बेचने के लिए कंपनियों को 18 करोड़ रुपये प्रतिवर्ष देना होगा. इसके साथ ही यह करार दो वर्षो के लिए किया जाएगा. सूत्रों के अनुसार आईआरसीटीसी ने अपनी वेबसाइट के जरिए दो सो करोड़ रुपये की कमाई का लक्ष्य रखा है. ऐसे में निगम ने अपनी वेबसाइट के दरवाजे हर कंपनी के लिए खोल दिए हैं. इसके साथ ही वेबसाइट पर शॉपिंग ई-जोन का कॉलम भी लांच कर दिया गया है. अपने विजिटर्स को गिफ्टिंग विकल्प अवेलेबल कराने के लिए आईआरसीटीसी स्वीट्स और फ्लॉवर्स को शामिल करेगी. इसके अलावा निगम ने एक टैक्सी कंपनी के साथ भी करार किया है. इस करार के तहत यह कंपनी निगम को छह महीने के लिए चार करोड़ रुपये देगी.

Hindi News from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk