कहने को तो वो हॉलीवुड के सुपर स्टार हैं, लेकिन वेस्टर्न नेशंस के अलावा भारत में भी उनकी हर फिल्म को देखा गया है. यहां पर भी लडक़े टॉम की तरह स्टाइलिश बनने की कोशिश करते तो लड़कियां आज भी अपने कमरों की दिवारों पर टॉम क्रूज का पोस्टर लगाती ही हैं और लड़कियां आज भी उन पर जान छिडक़ती हैं. भारत में अपनी इतनी बड़ी फैन फॉलोइंग को देखकर टॉम कहने पर मजबूर हो गए हैं कि वो भी अब खुद को बॉलीवुड का एक हिस्सा मानते हैं. एक नजर टॉम के कुछ ही जवाबों पर जो उन्होंने आई-नेक्स्ट के साथ एक एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में दिए.
1-टॉम, काफी दिनों के बाद आप एक बार फिर से पर्दे पर नजर आने वाले हैं. कुछ स्पेशल फीलिंग है?
टॉम-बहुत ही स्पेशल है क्योंकि ‘मिशन इंपॉसिबल’ एक ऐसी फिल्म है, जो मेरे दिल के काफी करीब है. अब तो इसका चौथा पार्ट रिलीज हो रहा है, ऐसे में यह सिर्फ स्पेशल नहीं बल्कि सुपर स्पेशल फीलिंग है.
2-आपने इतने सारे अलग अलग रोल्स किए हैं जिन्हें आज भी लोग काफी प्यार करते हैं. आपका फेवरिट कैरेक्टर कौन सा है?
टॉम-काफी मुश्किल है, क्योंकि मेरा करीब तीन दशक का होने को है. हर फिल्म ने मुझे एक नई पहचान और लोगों के अपनेपन से रूबरू करवाया है. फिर भी अगर मुझे सेलेक्ट करने को कहा जाए तो मैं, टॉप गन का मेवरिक सेलेक्ट करूंगा. इस फिल्म ने मुझे पूरी दुनिया में एक नई पहचान दी और जो आज भी कायम है.
3-मिशन इंपॉसिबल-4 में आपके साथ बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर ने भी काम किया है. कैसा था आपका एक्सपीरियंस?
टॉम-अनिल इज ए ग्रेट एक्टर एंड ए ग्रेट हयूमन बीईंग. मैं सच कहूं तो मैंने बॉलीवुड, ये सिर्फ एक शब्द सुना था. मुझे कुछ भी नहीं मालूम था. एक बार किसी ने बताया था कि ये भारत में वो जगह है जहां पर हिंदी फिल्में बनती हैं. जब अनिल
से मिला तब जाकर मालूम पड़ा कि बॉलीवुड दरअसल ग्लोबल सिनेमा का एक अहम हिस्सा है. अनिल के जरिए मैंने समझा कि बॉलीवुड एक्टर्स काफी यूनिक हैं और उनके काफी क्रिएटिविटी है. बहुत मजा आया आपके यहां के इस बेहतरीन एक्टर के साथ काम करके.
4-इंडिया में आपकी फिल्म का लोग ब्रेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. क्या आप इस बात से वाकिफ थे कि आपकी इंडिया में इतनी बड़ी फैन फॉलोइंग है?
टॉम-मैंने सुना था कि आपके यहां पर यंगस्टर्स हॉलीवुड की फिल्में काफी देखते है, लेकिन ये नहीं मालूम था कि मुझे यहां पर भी उतना ही प्यार किया जाता है, जितना किसी और हिस्से में. बहुत ही इमोशनल हो जाता हूं और सच कहूं तो शायद इसी वजह से अब मुझे लगता है कि मैं भी बॉलीवुड का ही हिस्सा बन गया हूं.
5-अगर आपको मौका मिले तो क्या आप बॉलीवुड फिल्म में काम करना चाहेंगे?
टॉम-ऑफकोर्स, क्यों नहीं. ये मेरे लिए एक बेहतरीन मौका होगा जब मैं अपने इंडियन फैंस तक पहुंच सकूंगा.
6-इंडिया के बारे में आप क्या कहना चाहेंगे?
टॉम-बस इतना कि इट्स ए वेरी ब्यूटीफुल नेशन एंड आई एम लुकिंग फॉरवर्ड टू विजिट दिस प्लेस अगेन वेरी सून.
Interview by Recha Bajpai
Hollywood News inextlive from Hollywood News Desk