खुदरा विक्रेताओं को होगी बड़ी सहूलियत
बताया गया है कि ये बटन आपकी साइट पर डेस्कटॉप वर्जन में मौजूद होगा। इस सेवा में आपका भुगतान iOS और एंड्रॉयड ऐप्स की मदद से संचालित होता है। टि्वटर ने ये ऐप कई लोगों की सहूलियत को ध्यान में रखकर उतारा है। ताकि इस ऐप की मदद से खुदरा विक्रेताओं के लिए उनके उत्पादों की बिक्री को आसान बनाया जा सके। इस सेवा की शुरुआत बीते हफ्ते सेनफ्रांसिसको आधारित स्ट्रिप्स के माध्यम से हुई।
ऐसे होगी शॉपिंग
वहीं इस बारे में स्ट्रिप्स के सिद्धार्थ चंद्रशेकरन कहते हैं कि रिले की मदद से डेवलपर्स मोबाइल से ई-कॉमर्स का आनंद उठा रहे हैं। वहीं अब इस माध्यम से भी उनकी सहूलियत बढ़ने जा रही है। अब बात करते हैं कि कैसे करेंगे टि्वटर पर खरीदारी। ऐसे में यूजर को टि्वट में दिए गए एमबिड लिंक को क्लिक करना है। ऐसा करते ही सामने पॉप-अप विंडो खुलकर आ जाएगी। इसपर आपको प्रोडक्ट और शिपिंग व पेमेंट से जुड़ी पूरी जानकारी मिल जाएगी।
आपकी पूरी जानकारी रहेगी सुरक्षित
इसे पूरा करने के बाद अब टि्वटर ऑर्डर इनफॉर्मेशन भेजेगा। सारी जानकारी खुद ब खुद पूरी सुरक्षा के साथ सेव हो जाएगी। इस जानकारी को आप बाद में खरीदारी के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं। वहीं टि्वटर ये भी बताता है कि यूजर इसको अपनी सहूलियत के हिसाब से बदल या मिटा भी सकते हैं। ये पूरी खरीदारी सिर्फ कुछ टैप्स में ही पूरी हो जाती है।
लगने लगी फैंसी ब्रांड्स की भीड़
आपकी पेमेंट और शिपिंग की भी पूरी जानकारी को सुरक्षित तौर पर स्टोर कर लिया जाता है। ऐसा इसलिए किया जाता है ताकि यूजर भविष्य में आसानी से और खरीदारी कर सके। आपके क्रेडिट कार्ड नंबर को भी सुरक्षित तौर पर स्टोर कर लिया जाता है। वहीं आप चाहें तो अपनी पूरी जानकारी को डिलीट भी कर सकते हैं। इस नए ऐप को शुरू करते ही साइट पर कई कंपनियों की भीड़ लगनी भी शुरू हो गई है। इनमें फैंसी ब्रांड्स से जुड़ी कंपनियां सबसे ऊपर हैं।
Hindi News from Technology News Desk
Technology News inextlive from Technology News Desk