सैन फ्रांसिस्को (आईएएनएस) । माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर फोटो-शेयरिंग प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम के हेड एडम मोसरी ने ट्वीट करके यह ऐलान किया है कि अब यूजर्स के लिए हम नया रील अपडेट लाए हैं। जिसमें वह इंस्टाग्राम की रील्स को फेसबुक पर भी क्रॉस पोस्ट कर सकते है। साथ ही साथ अब यूजर्स और भी एंटरटेनमेंट कंटेंट को फेसबुक पर पोस्ट कर पाएँगे।
नए अपडेट के फायदे
एक ही क्लिक पर अब यूजर्स सारे नए फीचर्स का फायदा उठा सकते हैं। अपने स्टीकर्स को स्टोरी में ऐड करने का फीचर पहले से ही फेसबुक और इंस्टाग्राम में काफी पॉपुलर फीचर है। नए अपडेट में काफी नए फीचर्स आए हैं जैसे की ऐड योर स्टिकर, इंस्टाग्राम और फेसबुक पर क्रॉस-पोस्टिंग, फेसबुक रील्स की इंसाईट।
अब क्रिएटर्स फेसबुक स्टार्स टिपींग फंक्शन का लाभ उठा सकेंगे
फेसबुक स्टार्स टिपींग फंक्शन एक ऐसा फीचर है जो यूजर्स को लाइव में मिले स्टार के बदले पैसे देता है। फेसबुक अपने क्रिएटर्स को हर 100 स्टार्स पर एक डॉलर (79 रुपये) देगा। मेटा-स्वामित्व फोटो-शेयरिंग प्लेटफॉर्म बहुत जल्द अल्ट्रा टौल फोटोस पर टेस्टिंग करने जा रहे है। जिसका साइज (9:16) होगा ताकि यूजर्स ऐप की पूरी स्क्रीन पर स्क्रॉल कर सके।
Technology News inextlive from Technology News Desk