सारे स्मार्टफोन्स की एप्स एक जगह
यह एप सर्च इंजन एक इनक्लूसिव सर्च इंजन है जो सभी स्मार्टफोन ऑपरेटिंग सिस्टम को सपोर्ट करता है. इसके साथ ही यह सर्च इंजन आपको आईफोन और आईपैड के लिए अलग-अलग सर्च करने की आजादी देता है. यह सर्च इंजन ब्लैकबैरी, एंड्रॉयड, आईओएस और विंडोज फोन्स की एप्स को सर्च करने की भी फ्रीडम देता है.
अब एप सर्च होगी चुटकी में
इस सर्च इंजन से आप किसी भी तरह की एप को चुटकियों में सर्च कर सकते हैं. इसके लिए आपको सिर्फ एप से जुड़े कीवर्डस को एंटर करना होगा. मसलन अगर आपको अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन के लिए एक गेमिंग एप चाहिए तो आपको सिर्फ अपनी गेमिंग एप से जुड़े वर्डस को टाइप करना है. इसके साथ ही यह सर्च इंजन ढेर सारी एप्स आपके सामने ला देगा जिसमें से आप अपनी पसंदीदा एप चुन सकते हैं और अपनी डिवाइस में इंस्टॉल कर सकते हैं.
सजेस्ट करेगा जरूरी एप्स
कैलिफोर्निया बेस्ड कंपनी Quixey के अनुसार इस स्पेशल सर्च इंजन का प्रोटोटाइप तैयार है. यह सर्च इंजन स्मार्टफोन यूजर्स को एप स्टोर्स में समय खर्च करने से बचाएगी. यह वेबसाइट एक सब्जेक्ट पर अवेलेबल कई एप्स के ऑप्शन देगी. इस साइट से आप एक बार में ढेर सारी एप्स सर्च कर सकते हैं.
मोबाइल में भी होगा इंस्टॉल
इस सर्च इंजन का एप स्मार्टफोन में भी इंस्टॉल किया जा सकेगा. इस बारे में कंपनी का कहना है कि वे इस सर्च इंजन की एप बना रहे हैं. यह एप लोगो के स्मार्टफोन में इंस्टॉल होकर जरूरी एप्स फाइंड करेगा. इस सर्च इंजन का प्रोटोटाइप भी तैयार कर लिया गया है.
Technology News inextlive from Technology News Desk