1970-71 का रिकॉर्ड
क्रिकेटर विराट कोहली इधर लंबे समय से कुछ खास रिकॉर्ड को ब्रेक करने में लगे हैं। ऐसे में अब माना जा रहा है कि वह जल्द ही टीम इंडिया के फेमस ओपनर सुनील गावस्कर का एक रिकॉर्ड तोड़ने वाले है। सुनील ने अपने क्रिकेट करियर में कई बड़े रिकॉर्ड बनाए हैं, लेकिन यह रिकॉर्ड काफी पुराना है। इसे सुनील गावस्कर ने 1970-71 में बनाया था। सुनील ने अपनी चार टेस्टों की सीरीज में वेस्टइंडीज की जमीन पर रिकॉर्ड तोड़ रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने 154.80 के औसत से 774 रन बनाए थे। इसके अलावा 1978-79 में वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू सीरीज में भी इन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था। यहां छह टेस्ट मैच खेले थ्ो। जिसमें 91.50 के औसत से कुल 732 रन बनाए थ्ो। इसके अलावा गावस्कर के नाम दोनो ही सीरीज में चार-चार शतक लगाने का रिकॉर्ड भी दर्ज हैं।
रिकॉर्ड के करीब पहुंचे
ऐसे इन दिनों जबरदस्त फॉर्म में चल रहे विराट कोहली को लेकर कहा जा रहा है कि वह इस रिकॉर्ड को तोड़ने के करीब पहुंच चुके हैं। विराट ने अभी हाल ही में इंगलैंड के खिलाफ 3 टेस्ट मैचों में अब तक 405 रन जोड़े हैं। जिससे उम्मीद है कि अगर वह अगले दो टेस्ट मैचों में शानदर प्रदर्शन करते हैं तो रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। वहीं इसके पहले विराट कोहली ने बीते साल 2014-15 में आस्ट्रेलिया दौरे पर भी शानदार प्रदर्शन किया था। यहां पर विराट कोहली ने चार टेस्टों में 86.50 के औसत से 692 रन बनाए थ्ो। इस दौरान विराट कोहली ने भी सुनील गावस्कर की तरह ही एक सीरीज में चार शतक लगाए थे। क्रिकेट मैदान पर तूफानी बल्लेबाजी करने वाले क्रिकेटर विराट कोहली ने अब तक साल 2016 में 10 मैच खेलकर 965 रन बनाया है।
Cricket News inextlive from Cricket News Desk
Cricket News inextlive from Cricket News Desk