डाटा पैक में नहीं होगी वीओआईपी
एयरटेल कस्टमर्स अब स्काइप, वाइबर और अन्य एप्लीकेशन के जरिये अपने मोबाइल डाटा पैक से कॉल करने पहले अब सोचना पड़ेगा, क्योंकि कंपनी ने इंटरनेट पर वॉयस कॉल के लिए अतिरिक्त शुल्क वसूलने का फैसला किया है. एयरटेल ने अपनी वेबसाइट पर साफ कहा है कि सभी इंटरनेट-डाटा पैक या योजना (जिसके जरिए ग्राहक रियायती दर हासिल कर सकते हैं) का उपयोग सिर्फ अब इंटरनेट सर्फ करने के लिए है, इसमें वीओआईपी शामिल नहीं होगा. कंपनी का मानना है कि इन एप का इस्तेमाल कर कॉल करने के लिए कंपनी अब 2जी सेवा पर 10,000 रुपये प्रति जीबी की दर से शुल्क वसूल करेगी. 3जी सेवा के लिए यह शुल्क 4,000 रुपये प्रति जीबी होगा.
1 जीबी डाटा में 10 घंटे की कॉल्स
देश में पहली बार ऐसा हुआ है कि किसी मोबाइल ऑपरेटर ने वीओआइपी के लिए अलग से शुल्क की घोषणा की है. एक अनुमान के अनुसार एक जीबी डाटा में करीब 10 घंटे की कॉल की जा सकती है. वीडियो कॉल के मामले में यह समय और भी कम होगा. कंपनी 3जी नेटवर्क के लिए 2जी के मुकाबले आधे से कम अतिरिक्त शुल्क वसूलेगी. वहीं सूत्रों से यह भी जानकारी मिली है कि एयरटेल जल्द ही अपने कस्टमर्स के लिए एक नई स्कीम लाने की योजना कर रही है. इस स्कीम में एयरटेल वीओआईपी के लिए अलग से पैक लॉन्च करने की तैयारी में है. इस पैक के जरिए एयरटेल उपभोक्ता इंटरनेट कॉल्स की सुविधा को जारी रख सकेंगे. इस नए पैक में वीडियो चैट के लिए अलग से चार्ज नहीं किया जाएगा.Hindi News from Business News Desk
Business News inextlive from Business News Desk