चाइना ओपन के बादशाह
सर्बिया के नोवाक जोकोविक ने एकबार फिर अपना जबरदस्त परफॉर्म जारी रखते हुए पूर्व नंबर वन टेनिस प्लेयर राफेल नडाल को रविवार को सीधे सेटों में 6-2, 6-2 से हराकर छठी बार चाइना ओपन टेनिस टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया। टॉप सीड जोकोविक को पिछले दो साल में पहली बार किसी हाई कोर्ट टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचे 14 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता नडाल से कड़ी चुनौती मिलने की उम्मीद की जा रही थी। लेकिन बेहतरीन फॉर्म में चल रहे जोकोविक को नडाल कड़ी टक्कर देने में नाकामयाब रहे।
जोकोविक का दबदबा
दुनिया के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी जोकोविच ने स्पेनिश खिलाड़ी रफाएल नडाल पर अपना दबदबा कायम रखते हुए रविवार को छठी बार चाइना ओपन टेनिस टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया। यह जोकोविक का इस सत्र का आठवां, जबकि करियर का 56वां खिताब है। इन दोनों के बीच अब तक 45 मैच खेले गए हैं, जिनमें से 23 नडाल और 22 जोकोविक ने जीते हैं। पिछले काफी समय से चोट से जूझ रहे नडाल को दूसरे सेट में भी डाक्टरों की मदद लेनी पड़ी।
inextlive from Sports News Desk