करियर ग्रैंडस्लैम पूरा
इस जीत के साथ ही जोकोविक ने अपना करियर ग्रैंडस्लैम भी पूरा कर लिया। वह यह कारनामा करने वाले दुनिया के आठवें खिलाड़ी हैं। यह उनके करियर का 12वां ग्रैंड स्लैम खिताब है। यहीं नहीं वह पिछले 50 वर्षो में लगातार सभी चारों ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने वाले पहले, जबकि ओवरऑल तीसरे खिलाड़ी बने।

जबरदस्त की वापसी
लगातार छठा ग्रैंड स्लैम फाइनल खेलने उतरे जोकोविक की शुरुआत अच्छी नहीं रही और मरे ने शुरू में आक्रमक रुख अपनाते हुए जल्द ही 6-3 से पहला सेट अपने नाम कर लिया है। इसके बाद जोकोविक ने जबरदस्त वापसी करते हुए दूसरा और तीसरा सेट आसानी से जीत कर मरे पर बढ़त बना ली। चौथे सेट में फिर दोनों खिलाडि़यों में एक-एक प्वांइट के लिए कड़ा संघर्ष हुआ। एक समय स्कोर 5-4 था, लेकिन इसके बाद जोकोविक ने लगातार अंक जुटाकर मैच के साथ रोलां गैरां का खिताब भी अपने नाम कर लिया।

मरे का सपना टूटा : पहली बार फ्रेंच ओपन के फाइनल में पहुंचे मरे का 81 वर्ष बाद पेरिस में किसी ब्रिटिश खिलाड़ी का चैंपियन बनने का सपना टूटा गया। 1935 में फ्रेड पैरी ने यहां ट्रॉफी जीती थी।

जोकोविक के ग्रैंड स्लैम खिताब

- ऑस्ट्रेलियाई ओपन
2008, 2011, 2012, 2013, 2015, 2016

- फ्रेंच ओपन
2016

- विंबलडन
2011, 2014, 2015

- यूएस ओपन
2011, 2015

वो 8 खिलाड़ी जिन्होंने अपने करियर में जीते हैं चारों ग्रैंडस्लैम खिताब :-
1. फ्रेड पेरी
2. डान बुगे
3. रोड लेवर
4. रॉय इमरसन
5. आंद्रे अगासी
6. रोजर फेडरर
7. राफेल नडाल
8. नोवॉक जोकोविक

Sports News inextlive from Sports News Desk

 

inextlive from News Desk