फ्री में नहीं मिलता कुछ भी
व्हॉट्सएप वॉयस कॉल के लिए वाई-फाई या मोबाइल डाटा की जरूरत होती है. ऐसे में कंपनी द्वारा फ्री सर्विस देना किसी बड़े खेल से कम नहीं है. हालांकि हाल ही में नेट न्यूट्रिलिटी को लेकर काफी बवाल मचा रहा है. जिसमें अलग सर्विस के लिए अतिरिक्त पैसे वसूलने की बात रखी गई थी, जिसे लोगों ने खारिज कर दिया. लेकिन क्या आप जानते हैं कि व्हॉट्सएप वॉयस कॉलिंग आपको फ्री में नहीं बल्िक पैसे के एवज में मिलती है. एक रिसर्च का कहना है कि, व्हॉट्सएप कॉल करने पर डाटा खर्च होता है, जो ट्रेडीशनल कॉल से मंहगा पड़ता है.

इस तरह से हो रहा खेल

रिसर्च की मानें, तो 4जी पर व्हॉट्सएप कॉल करने पर 1 मिनट में 1.3MB डाटा खर्च होता है. हालांकि यह संख्या कम भी हो सकती है, जोकि 600KB तक जा सकती है.  इसका मतलब यह है कि, अगर कोई 500MB का मंथली पैक डलवाता है, वह 6 घंटे में ही खत्म हो जाएगा. जोकि ट्रेडीशनल कॉल के 11 मिनट प्रति दिन के बराबर होता है. ऐसे में व्हॉट्सएप कॉल काफी इफेक्टिव नहीं है, और इसकी कॉस्ट ट्रेडीशनल कॉल्स से कहीं ज्यादा पड़ सकती है.

1 दिन में सिर्फ 40 मिनट
अगर आप 1जीबी का डाटा प्लॉन लेते हैं और उससे व्हॉट्सएप कॉल कर रहे हैं. तो इसके लिए आपको 1 महीने में 1250 मिनट मिलेंगे. अगर हम इसे दिन के हिसाब से डिवाइड करें, तो एक दिन में सिर्फ 40 मिनट ही बात करने को मिल पाएंगे. जो काफी ज्यादा नहीं है. वहीं ट्रेडीशनल कॉल की बात करें, तो किसी भी नेटवर्क पर एवरेज कॉल 50 पैसे प्रति मिनट की कॉस्ट लगती है. ऐसे में फ्री व्हॉट्सएप कॉलिंग सिर्फ यूजर्स को गुमराह करने के लिए है.

Hindi News from Technology News Desk

 

Technology News inextlive from Technology News Desk