नार्वे पर्लियामेंट मीटिंग के दौरान खेल रहीं थी गेम
जनाब हम बात कर रहे हैं नार्वे की प्रधानमंत्री एरना सोलबर्ग की जिन्हे हाल ही पर्लियामेंट मीटिंग के दौरान पोकेमॉन खेलते हुए पकड़ा गया। जिसके बाद सी ही उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 55 साल की सेलबर्ग को ऐसा करते हुए पहली बार नही पकड़ा गया है। स्लोवाकिया की ऑफीशियल ट्रिप के दौरान उन्हे हैच एग्स् खेलते हुए देखा गया था। हैचिंग एग गेम का एक साइड फीचर है। जिसमे पोकेस्टाप्स पर मैप के जरिए कुछ डिस्टेंश के बाद रोकना पड़ता है।

देखें वीडियो : नार्वे की पीएम संसद में अपने मोबाइल पर कर रही थीं यह हरकत,पकड़ी गईं

गेम खेलते हुए पहले भी पकड़े जा चुके हैं कई राजनेता

नार्वे के समाचार पत्र मे जब सोलबर्ग की पोकेमॉन खेलते हुए तस्वीर प्रकाशित हुई तो उन्होंने हंस कर ट्वीट किया। उन्होंने कहा सिर्फ महिलाएं ही एक समय मे दो काम कर सकती हैं। एक हफ्ते पहले नार्वे के एक नेता को कंट्री मिलिटरी स्थिती के दौरान अपने मोबाइल पर गेम खेलते हुए पकड़ा गया था। जिसके बाद नार्वे की मीडिया मे इस मुद्दे को बहुत उछाला था। पॉकेमान इन दिनो एंड्रायड पर काफी ट्रेडिंग गेम है। ट्राइन स्के नार्वे के 46 वर्षीय नेता है। पर्लियामेंट मे फॉरेन अफेयर्स की एक मीटिंग के दौरान उन्हे भी मोबाइल पर गेम खेलते हुए पकड़ा गया था।

 

 

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

Interesting News inextlive from Interesting News Desk