स्टेट काउंसिल ऑफ हायर एजुकेशन का आदेश

वर्जीनिया की स्टेट काउंसिल ऑफ हायर एजुकेशन ने यह आदेश 16 जुलाई को ही जारी कर दिया था, लेकिन इसे पिछले हफ्ते सार्वजनिक किया गया. आदेश में कहा गया है कि विश्वविद्यालय अपना परिचालन तुरंत बंद कर दे. यूनिवर्सिटी खुद को भारतीय छात्रों में बेहद लोकप्रिय बताती है. इसमें सैंकड़ों भारतीय छात्र हैं. यूएनवी में इस समय कई देशों के लगभग 500 छात्र हैं.

विदेशी स्टूडेंट्स से यूनिवर्सिटी की पहचान

यह विश्वविद्यालय विदेशी छात्रों की संख्या की वजह से ही जाना जाता है. काउंसिल ने यूनिवर्सिटी से कहा है कि एफ-1 वीजा लेकर आए इन छात्रों को होमलैंड सुरक्षा विभाग से संपर्क करने को कहा जाए. एफ-1 वीजा को लेकर होमलैंड विभाग को आव्रजन और प्रैक्टिकल ट्रेनिंग को लेकर कुछ समस्याएं हैं. यूएनवी से काउंसिल ने छात्रों का शैक्षणिक और वित्तीय रिकॉर्ड भी मांगा है. इस यूनिवर्सिटी पर जुलाई, 2011 में आव्रजन एवं कस्टम विभाग और एफबीआइ ने छापा मारा था. उस समय यहां लगभग 2,000 छात्र थे जिनमें ज्यादातर भारतीय थे.

International News inextlive from World News Desk