फिलीपींस में रहने वाले अमरीकी राजदूत ने कही बात
सिओल (रॉयटर्स)। अमरीकी राजदूत का कहना है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन के बीच होने वाली बातचीत की तैयारी सही दिशा चल जा रही है। फिलीपींस में स्थित अमरीकी राजदूत ने शुक्रवार को दक्षिण कोरियाई विदेश मंत्री कंग क्यूंग हावा को कहा, 'हमारा मानना है कि हम दोनों देशों के बीच होने वाली बातचीत को लेकर सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।'
परमाणु मसले पर हुई बातचीत
बता दें कि अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन के बीच होने वाली बातचीत की तैयारी को आगे बढ़ाने के लिए किम जोंग का सबसे खास और उत्तर कोरिया का पूर्व जासूस प्रमुख किम योंग चोल बुधवार को न्यू यॉर्क पहुंचा है। वहां उसने अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोंपियो से मुलाकात की। इस दौरान दोनों ने ट्रंप और किम की बैठक को लेकर चर्चा के साथ परमाणु हथियार मसले को निपटाने के बारे में भी बातचीत की। बता दें कि किम योंग चोल उत्तर कोरिया और अमेरिका के बीच एक ऐतिहासिक शिखर सम्मेलन की तैयारी में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।
इस वार्ता पर सभी देशों की निगाह
किम जोंग उन और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच संभावित शिखर वार्ता 12 जून को सिंगापुर में होने की उम्मीद है। गौरतलब है कि इस वार्ता पर पूरी दुनिया की निगाह लगी है और सभी देश यह चाहते हैं कि इसका सकारात्मक हल निकले। उत्तर कोरिया ने ट्रंप से होने वाली बैठक को लेकर परमाणु हथियारों से अलग होने के ऐवज में अपनी सुरक्षा की मांग की है। वहीं चीन ने उत्तर कोरिया और अमेरिका से अपील की है कि यह बातचीत दोस्ताना माहौल में हो और दोनों ही नेता पूरी तरह से संयम का परिचय दें जिससे शांति की राह बंद न हो सके।
किम जोंग का सबसे वफादार पहुंचा अमेरिका, क्या अब होगी ट्रंप और किम की मुलाकात
अंटार्कटिका बर्फ के नीचे दफ्न हैं पहाड़
International News inextlive from World News Desk