कोरिया के अखबार ने लिखा ट्रंप को मिले मौत की सजा
उत्तर कोरिया की मीडिया ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा किम जोंग-उन का अपमान करने पर उन्हें मौत की सजा का हकदार बताया है। उत्तर कोरिया में छपे लेख में कहा गया है कि उनके नेता का अपमान करना सबसे बड़ा अपराध है। इसके लिए उन्हें कभी माफ नहीं किया जा सकता है। उन्होंने सर्वोच्च नेतृत्व की गरिमा को बुरी तरह से चोट पहुंचाई। ट्रंप को यह पता होना चाहिए कि इस गंभीर अपराध के लिए कोरियाई लोगों द्वारा वे मौत की सजा पाने के हकदार हैं।
ट्रंप ने भाषणों और ट्वीट के जरिए की थी किम की निंदा
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सियोल में एक भाषण के दौरान उत्तर कोरिया की क्रूर तानाशाही की निंदा की थी। एशियाई दौरे के अंत में ट्रंप ने एक ट्वीट कर किम जोंग का मजाक बनाया था। इस ट्वीट में उन्होंने लिखा आखिर क्यों किम जोंग-उन मुझे बूढ़ा कहकर अपमानित करते हैं। मैंने तो कभी उन्हें मोटा और नाटा नहीं कहा। आपको बता दें कि अमेरिका के राष्ट्रपति की सुरक्षा की जिम्मेदारी अमेरिकन सीक्रेट सर्विस और सीआईए की होती है।
बराक ओबामा
पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के कार्यकाल के दौरान ही दुनिया का सबसे खतरनाक आतंकी ओसामा बिन लादेन मारा गया था। इसके बाद पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को कई धमकियां मिलीं थी। प्रेस में कई बार यह बात सामने आई है कि राष्ट्रपति को अमेरिका के इतिहास में किसी राष्ट्रपति से अधिक मौत की धमकी मिल चुकी है।
जॉर्ज डब्लू बुश
पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जॉर्ज डब्लू बुश भी हमेशा आतंकी संगठनों के निशाने पर रहते थे। उन्हें कई बार जान से मारने की धमकियां भी मिली। अमेरिकन सीक्रेट सर्विस के होते उन्हें कभी कोई परिंदा भी पर नहीं मार सका। अमेरिकन राष्ट्रपति की सुरक्षा को सबसे सुरक्षित माना जाता है। इसके बाद भी एक अमेरिकी राष्ट्रपति जॉन एफ कैनेडी की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। उस दौरान वो ओपन कार में अपनी पत्नी के साथ अमेरिकी लोगों का अभिवादन स्वीकार कर रहे थे।
बिल क्लिंटन
अमेरिकन सीक्रेट सर्विस के महानिदेशक मार्क सुलिवान ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा था कि अमेरिकी राष्ट्रपति ओबामा को उतना ही खतरा है जितना पूर्ववर्तियों जॉर्ज डब्ल्यू बुश और बिल क्लिंटन को था। बिल क्लिंटन जब राष्ट्रपति के पद पर थे तब उन्हें कई बार जान से मारने की धमकी मिली थी। हमेशा उनकी जान को खतरा बना रहता था। अमेरिकी राष्ट्रपति के निवास यानी व्हाइट हाउस को दुनिया का सबसे सुरक्षित किला माना जाता है।
International News inextlive from World News Desk