उत्तर-कोरिया ने दी धमकी
उत्तर-कोरिया ने अमेरिका और साउथ-कोरिया के सयुंक्त युद्धाभ्यास पर बेरहमी से हमले करने की धमकी दी है. साउथ कोरिया की कम्यूनिकेशन कमेटी योनहेप की रिपोर्ट के अनुसार उत्तर-कोरिया ने सोल और वॉशिंगटन के सयुंक्त युद्धाभास शुरु होने से पहले ही पूर्वी सागर में शॉर्ट रेंज तक मार करने वाली दो मिसाइले दागीं.
उत्तर-कोरिया ने दी धमकी
नॉर्थ-कोरिया की आधिकारिक कम्यूनिकेशन कमेटी केसीएनए ने कोरियन पीपुल्स आर्मी स्पोक्सपर्सन के हवाले से लिखा है, 'कोरियाई प्रायद्वीप में स्थिति फिर से युद्ध के कगार की ओर बढ रही है. अमेरिकी साम्राज्यवादियों और उनके अनुयायियों की ओर से आक्रामकता और युद्ध से निपटने का एकमात्र जरिया न तो वार्ता है और न ही शांति. उनसे बेहरमी से हमले करके ही निपटे जाना चाहिए.' केपीए के प्रवक्ता ने इस युद्धाभ्यास को नॉर्थ-कोरिया पर किए जाना वाला खतरनाक परमाणु युद्ध अभ्यास' करार दिया. केसीएनए अपनी रिपोर्ट में कहता है, 'हमारे सैन्य बल इस गंभीर स्थिति को मूकदर्शक बनकर देखते नहीं रहेंगे. यदि डीपीआरके की संप्रभुता वाली किसी भी जगह पर एक भी बम गिरता है, तो वह तुरंत जवाबी कार्रवाई करेगा.'
कैसा होगा यह युद्धाभ्यास
Hindi News from World News Desk
International News inextlive from World News Desk