नगमा-
नगमा मुंबई की रहने वाली हैं। उन्होंने तमिल फिल्मो से अपने करियर की शुरुआत की थी। 1990 में बॉलीवुड फिल्म बागी से उन्हें सफलता मिली। नगमा का नाम साउथ की बड़ी स्टार्स में शामिल है। एनटीआर से लेकर चिरंजीवी और रजनीकांत से लेकर अजीत के साथ उन्होंने काम किया है।
तापसी पन्नू-
पंजाबी गर्ल तापसी पन्नू ने 2010 में तेलगू फिल्म जुम्मदी नादम से टॉलीवुड में डेब्यू किया। साउथ के साथ उन्होंने बॉलीवुड फिल्म बेबी और पिंक में अपनी आदाकारी का जलवा बिखेरा। तापसी इन दिनो कई बॉलीवुड फिल्मों में काम कर रही हैं।
हंसिका मोटवानी-
हंसिका मोटवानी ने टेलीविजन सीरियल्स से चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी। हंसिका को तेलगू फिल्म देशमउर्दू में अल्लू अर्जुन के अपोजिट काम मिला जिसे बाद साउथ की बड़ी स्टार हो गईं।
काजल अग्रवाल-
काजल अग्रवाल मुंबई की रहने वाली हैं। उन्होंने एक मॉडल के तौर पर अपना करियर शुरु किया था। 2004 में फिल्म क्यों हो गया ना से उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की। तेलगू फिल्मों में काजल अग्रवाल का नाम बड़ी एक्ट्रेस में लिया जाता है।
तमन्ना भटिया-
इस पंजाबी कुड़ी ने बॉलीवुड में चांद सा रौशन चेहरे से 2005 में 13 साल की उम्र में डेब्यू किया था। टॉलीवुड में श्री से अपना डेब्यू करने के बाद 2007 में हैप्पी डेस से उन्हें स्टारडम मिला। तमन्ना ने कई दक्षिण भारतीय फिल्मों में काम किया है। उनका नाम टॉप एक्ट्रेस में शुमार है।
इलियाना डिक्रूज-
साउथ की टॉप एक्ट्रेस में से एक इलियान डिक्रूज ने पोकरी, जलसा और किक जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। बॉलीवुड में बर्फी, मैं तेरा हीरो, हैप्पी इंडिंग से लेकर उन्होंने अक्षय कुमार के साथ रुस्तम में काम किया है।
सोनाली बेंद्रे-
सोनाली बेंद्रे ने अपने करियर की शुरुआत मॉडल के तौर पर की थ्ज्ञी। 1994 में उन्होंने गोविंदा के साथ फिल्म आग में लीड रोल किया। मणी रत्नम की फिल्म बाम्बे में उन्होंने हम्मा-हम्मा स्पेशल आइटम सॉन्ग से खलबली मचा दी। सोनाली ने कन्नोडू कनबाथेलम फिल्म से टॉलीवुड में कदम रखा था।
रवीना टंडन-
बॉलवुड की मस्त-मस्त गर्ल रवीना टंडन ने तमिल फिल्म साडू से 1994 में डेब्यू किया था। रवीना मुंबई की रहने वाली हैं। 2001 में रवीना ने कमल हसन के साथ आलावंधान में काम किया।
सनी लियोनी-
सनी लियोनी ने बॉलीवुड में डेब्यू करने से पहले तमिल फिल्मों में काम किया। उन्होंने कन्नड़ और तेलगू फिल्मों में भी अपनी अदाकारी का जलवा बिखेरा। सनी पजांब की रहने वाली हैं।
सुष्मिता सेन-
बंगाली ब्यूटी सुष्मिता सेन ने बॉलीवुड फिल्म दस्तक से डेब्यू किया था। फिल्म फ्लाप होने के बाद उन्होंने नागार्जुन के साथ तमिल फिल्म में काम किया। मुधालवन में उन्होंने शंकर के अपोजिट काम किया। इसके बाद सुष्मिता ने बॉलीवुड में खूब नाम कमाया।
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk