जब मेजबान टीम ने हासिल की बराबरी
मेजबान टीम ने हालांकि 36वें मिनट में पेनल्टी को गोल में बदलकर 1-1 से बराबरी हासिल कर ली जो बाद में निर्णायक स्कोर साबित हुआ. गोवा की टीम ने इससे पहले अपने घरेलू मैदान पर एक मैच गंवाया था जबकि एक मैच में उसने जीत दर्ज की थी.
जिको को पहली जीत के लिए करना होगा इंतजार
इस ड्रॉ का मतलब है कि ब्राजील के दिग्गज जिको को एफसी गोवा के मैनेजर के रूप में अपनी पहली जीत के लिए और इंतजार करना पड़ेगा. इससे पहले टीम को 15 अक्तूबर को अपने घरेलू मैदान पर अपने पहले मैच में चेन्नईयिन एफसी के हाथों 1-2 से शिकस्त का सामना करना पड़ा था.
बढ़त हासिल करने में रही गोलकीपर रेहनेश की भूमिका
नॉर्थ ईस्ट के लगातार हमलों के बावजूद गोवा की टीम बढ़त हासिल करने में सफल रही. इसमें मेजबान टीम के गोलकीपर रेहनेश की भूमिका रही. आंद्रे सांतोस की फ्री किक पर रेहनेश गेंद को संभाल नहीं पाए और एरनोलिन ने उसे गोल में डाल दिया. नॉर्थ ईस्ट ने रेफरी डी गांटर द्वारा दिए गए स्पॉट किक को गोल में बदलकर बराबरी कर ली. यह गोल स्पेनिश खिलाड़ी सर्जियो कोंटेरास पारदो (कोके) ने किया. कोके ने बायीं ओर शॉट लगाया, जबकि कीपर ने दूसरी ओर डाइव लगायी. नॉर्थ ईस्ट को मिली पेनाल्टी विवादित रही. नॉर्थ ईस्ट ने अभी तक तीन मैच खेले हैं, जिसमें एक जीता, एक हारा और एक ड्रॉ रहा.
Hindi News from Sports News Desk