कनाडा और अमरीका में इतनी बर्फ़ गिरी है कि सोमवार को 3,000 उड़ानों को रद्द करना पड़ना, लोगों से कहा गया कि वे घरों में ही रहें और स्कूल, कॉलेज बंद रहे.
कई जगहों पर दो फ़ीट तक बर्फ़ इकट्ठा हो गई है.
-कनाडा के न्यूफाउंडलैंड में बिजली ग्रिड में खराबी के कारण रविवार रात करीब 90,000 घरों में बिजली बाधित रही. इससे लोगों को खासी परेशानी हुई.
-राष्ट्रीय मौसम विभाग के मुताबिक कैंसस शहर में तापमान -22 सेंटीग्रेड तक जा सकता है. ये वर्ष 1912 के रिकार्ड से थोड़ा ही ज़्यादा है जब तापमान -25 सेंटीग्रेड तक चला गया था.
-साउथ डकोटा से आ रही खबरों के मुताबिक किसान अपनी गाय, बैलों को गर्म रखने की कोशिश कर रहे हैं क्योंकि जानवरों पर ठंड का असर पड़ा है.
-इंडियाना में कई इलाकों में आपातकाल लागू है. थंडर बे ओंटारियो में सोमवार सुबह तापमान -33 सेंटीग्रेड तक चला गया.
-मौसम विभाग के अनुसार उत्तरी और केंद्रीय अमरीका में ठंडी हवाओं के कारण ऐसा लग सकता है कि तापमान -51 सेंटीग्रेड तक चला गया है.
-अमरीका में राष्ट्रीय मौसम सेवा ने एक वक्तव्य में कहा कि सप्ताह की शुरुआत में कई इलाकों में रिकॉर्ड तोड़ ठंड पड़ सकती है.
चेतावनी
पिछले 20 सालों में इस इलाके में इतनी ठंड नहीं पड़ी है.
अमरीका के ओहायो, साउथ डकोटा और इलिनॉय वो राज्य हैं जो सबसे ज्यादा प्रभावित होंगे. मौसम विभाग के मुताबिक टेनेसी और केंटकी में भारी बर्फ़बारी हो सकती है.
अमरीका के उत्तर-पूर्व में भी ज़बरदस्त ठंड पड़ रही है. पूर्वी कनाडा में सोमवार को तापमान में तेज़ी से गिरावट हुई. टोरंटो और ओटावा में बारिश होने से हवाई अड्डों में लोगों को भारी परेशानी हुई.
एनवायरनमेंट कनाडा के डेविड फ़िलिप्स ने बीबीसी को बताया कि टोरंटो जैसे शहरों में 24 घंटों में 24 डिग्री तक तापमान गिरने से लोगों को ऐसा लगेगा कि वे बर्फ़ की फ़र्श पर गाड़ी चला रहे हैं.
पिछले 20 सालों में इस इलाके में इतनी ठंड नहीं पड़ी है.
फ़िलिप्स के अनुसार कनाडा में अगले कुछ दिनों में 23 इंच (60 सेंटीमीटर) तक बर्फ़ गिरेगी.
भारी बर्फ़बारी से न्यूयॉर्क, कनेक्टीकट और मैसेचुसेट्स जैसे राज्यों में भी जनजीवन पर असर पड़ा है.
International News inextlive from World News Desk