ऑस्कर अवॉर्डस की नाइट इस बार कुछ डिफरेंट होगी. गोल्डन ट्रॉफी के लिए नॉमिनेट तो बहुत लोग होंगे, लेकिन जिन्हें यह अवॉर्ड नहीं मिलेगा वे इस बार खाली हाथ नहीं लौटेंगे. वैराइटी मैग्जीन की रिपोर्ट के अकॉर्डिंग अवॉर्ड नहीं मिलने से डिसहार्ट हुए लोगों का मूड फ्रेश करने के लिए रनर अप को लॉस एंजिलिस की कंपनी डिस्टिंकटिव एसेट की ओर से 55 हजार डॉलर (करीब 34 लाख रुपये) का एक्सपेंसिव बैग गिफ्ट किया जाएगा. इसमें जेन लेविस डिजाइन की चूडिय़ां, कंगन और स्विट्जरलैंड मेड स्लो वाच और कुछ दूसरी चीजें मौजूद रहेंगी.
डिस्टिंकटिव एसेट के फाउंडर लैश फारी ने कहा, ‘किसी भी लेबल पर फिल्म इंडस्ट्री के सबसे बड़े अवॉर्डस फंक्शन का पॉर्ट होना एक्साइटिंग होता है.’ 86 एन्युअल एकेडेमी अवार्ड शो दो मार्च को ऑग्रेनाइज किया जाएगा.
'American Hustle' become the highest grossing film
इस बीच न्यूज आई है अमेरिकी हसल ने 12 अरब अर्न कर लिए हैं. यानि ऑस्कर के लिए नॉमिनेट इस फिल्म ने वर्ल्ड वाइड 20 करोड़ डॉलर (करीब 1238 करोड़ रुपये) की अर्निंग की है. ऑस्कर अवॉर्डस की टेन कैटेगरीज में नॉमिनेट यह फिल्म प्रोड्यूसर मेगन एलीसन के अन्नपूर्णा पिक्चर की सबसे ज्यादा अर्निंग करने वाली फिल्म बन गई है.
Hindi news from Entertainment News Desk, inextlive
Hollywood News inextlive from Hollywood News Desk