लूमिया 525
नोकिया लूमिया 525 बजट स्मार्टफोन है. इस फोन में मिल रही है 1जीबी रैम. फोन के ज्यादातर फीचर्स लूमिया 520 की तरह ही हैं. नोकिया ने लूमिया 525 को नवंबर में ग्लोहली अनवेल किया था, लेकिन उस टाइम इसका प्राइस डिस्क्लोज नहीं किया गया था.
लूमिया 525 में लूमिया ब्लैक अपडेट के साथ विंडोज फोन 8 ऑपरेटिंग सिस्टम है. इसमें मिल रही है 4 इंच डब्लूवीजीए(480x800) आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले स्क्रीन. इसमें डुअल कोर 1गीगाहर्ट्ज क्वैलकॉम स्नैपड्रैगन एस4 प्रोसेसर और 1जीबी रैम है. इसमें 8 जीबी की इंटर्नल मेमोरी है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की हेल्प से64जीबी तक बढ़या जा सकता है. लूमिया सिरीज के बाकि के फोन्स की तरह इसमें भी 7जीबी फ्री क्लाउड स्टोरेज है.
इसके अलावा इस फोन में मिल रहा है 5मेगापिक्सल रियर कैमरा, ग्लैम मी जैसे फोटो ऐडिटिंग टूल्स, 14एमएएच बैटरी जो देगी फोन को 2जी नेटवर्क पर 16.9घंटे का टॉक टाइम और 3जी पर 10.6घंटे का टॉक टाइम. इस फोन में मिलेगा 336घंटे का स्टैंडबाय. कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में मिल रहे हैं ब्लूटूथ, वाई-फाई, ए-जीपीएस और 3जी के ऑप्शंस.
नोकिया 1320
नोकिया लूमिया 1320 का मेन अट्रैक्शन है इस फोन का शानदार डिस्प्ले. लूमिया 1320 में मिल रही है 720x1280 रिजॉलूशन की 6 इंच की आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले स्क्रीन. इसमें नोकिया की क्लियरब्लैक टेक्नॉलजी का यूज किया गया है. 1जीबी रैम के साथ इसमें 1.7गीगाहर्ट्ज डुअल कोर क्वैलकॉम स्नैपड्रैगन एस4 प्रोसेसर है. इसमें 8जीबी की इंटर्नल मेमोरी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की हेल्प से 64जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. लूमिया सिरीज के बाकि के फोन्स की तरह इसमें भी 7जीबी फ्री क्लाउड स्टोरेज है.
इसके अलावा इस फोन में मिल रहा है एलईडी फ्लैश के साथ 5मेगापिक्सल रियर कैमरा, स्टार्ट मेन्यू में थर्ड लाइव टाइल फीचर, 3400 एमएएच बैटरी जो देती है 672 घंटे का स्टैंड-बाय. कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में मिल रहे हैं ब्लूटूथ, वाई-फाई, ए-जीपीएस और 3जी के ऑप्शंस.
Technology News inextlive from Technology News Desk