दो साइज में होगा उपलब्ध
नई तस्वीर में Nokia C1 के स्क्रीन पर एंड्रॉयड ओएस पर चल रहा ज़ेड लॉन्चर नज़र आ रहा है। हैंडसेट का ग्रे, व्हाइट और पीच कलर वेरिएंट दिख रहा है। सूत्र ने खुलासा किया है कि स्मार्टफोन दो साइज में आएगा। दोनों ही डिवाइस में अलग-अलग कैमरा सेटअप होंगे।
यह होंगे फीचर्स
सूत्रों के मुताबिक, एक वेरिएंट में 5 इंच का फुल-एचडी (1080x1920 पिक्सल) रिज़ॉल्यूशन डिस्प्ले होगा और दूसरे में 5.5 इंच का फुल-एचडी डिस्प्ले। छोटे स्क्रीन साइज वाला नोकिया सी1 2जीबी रैम और 32 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आएगा। इसमें 8 मेगापिक्सल का प्राइमरी और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होगा। बड़ा वाला वेरिएंट 3 जीबी रैम और 64 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज से लैस होगा। इसमें 13 मेगापिक्सल के रियर कैमरे के साथ 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा उपलब्ध होगा। यह भी कहा गया है कि Nokia C1 पर कंपनी इतने दिनों के काम कर रही है कि उसके शुरुआती हार्डवेयर डिजाइन को भी बदल डाला गया है।
एंड्रायड और विंडोज 10 ओएस
पुरानी रिपोर्ट में इस हैंडसेट के दो वेरिएंट लॉन्च किए जाने के कयास लगाए थे जो अलग-अलग ऑपरेटिंग सिस्टम से लैस होंगे। एक रेंडर इमेज को सार्वजनिक किया गया था जिसमें सामने की तरफ दिख रहा हैंडसेट एंड्रॉयड से लैस है और बैकग्राउंड वाले डिवाइस विंडोज 10 मोबाइल से। जिस टिप्सटर ने इस तस्वीर को लीक किया, उसका दावा है कि यह हैंडसेट दोनों ओएस के साथ आएगा।
नोकिया और माइक्रोसॉफ्ट का साथ
वैसे, माइक्रोसॉफ्ट के साथ हुए करार के कारण एक समय दुनिया की सबसे बड़ी मोबाइल निर्माता कंपनी नोकिया मोबाइल बिजनेस में 2016 की चौथी तिमाही तक वापसी नहीं कर सकती। नोकिया ने इस साल की शुरुआत में बताया था कि कंपनी की स्मार्टफोन बिजनेस में वापसी की योजना है। इसके बाद कंपनी ने बयान दिया कि उसे ऐसे पार्टनर की तलाश है जो प्रोडक्ट की मैन्यूफैक्चरिंग, सेल्स, मार्केटिंग और कस्टमर सपोर्ट की जिम्मेदारी उठाए।
inextlive from Technology News Desk
Technology News inextlive from Technology News Desk