ऐसी है फोन की स्क्रीन
गौरतलब है कि फिनलैंड की टेक्नोलॉजी कंपनी HMD ग्लोबल के पास नोकिया के हैंडसेट बनाने का लाइसेंस है। लाइसेंस लेने के बाद कंपनी ने सबसे पहले ये Nokia 150 डुअल सिम फोन लॉन्च किया। फोन के बारे में कंपनी की ओर से बताया गया है कि 2.4 इंच डिसप्ले वाले इस फोन पर QVGA स्क्रीन दी गई है।
फोन पर मिलेगा ये सब भी
फोन पर फिजिकल की-बोर्ड दिया गया है। सिर्फ यही नहीं इसमें यूजर को ब्लूटूथ, एफएम रेडियो, एमपी 3 प्लेयर और माइक्रो एसडी स्लॉट सरीखे फीचर भी मिलेंगे। इसको माइक्रो यूएसबी केबल से भी चार्ज किया जा सकेगा। Nokia के इस फोन से भी आप फोटो खींच सकेंगे। इसके लिए आपको इसपर रियर VGA कैमरा मिलेगा। कैमरे में एलईडी फ्लैश भी है। बड़ी बात ये है कि इस फ्लैश को आप टॉर्च की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
पढ़ें इसे भी : कुछ मिनटों में कंपनी ने बेंच दिये ढाई लाख फोन
ऐसी है फोन की बॉडी
फोन की बॉडी की बात करें तो ये पॉलीकाब्रोनेट की बनी है। इसके साथ ही ये फोन आपको दो कलर्स के ऑप्शन में मिलेगा। एक तो ब्लैक और दूसरा व्हाइट। ये फोन Nokia Series 30+ ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। फोन को चलाने के लिए इसपर 1,020mAh की बैटरी दी गई है।
पढ़ें इसे भी : जियो प्राइम मेंबरशिप का लेना है एक्स्ट्रा फायदा तो ऐसे करें रिचार्ज
कंपनी ने किया है दावा
फोन को लेकर कंपनी ने इस बात का दावा किया है कि इसकी 1,020mAh की बैटरी 22 घंटे का टॉकटाइम देती है। इसके साथ ही 25 दिन का स्टैंडबाई भी मिलेगा। इसके अलावा कंपनी की ओर से इस बात का भी दावा किया गया है कि आने वाले दिनों में Nokia के कई और हैंडसेट मार्केट में उतारे जाएंगे। कुल मिलाकर आने वाला समय एक बार फिर से Nokia का होगा।
पढ़ें इसे भी : गूगल मैप्स से पता लगाइए आपका दोस्त किस रास्ते से कहां जा रहा हैTechnology News inextlive from Technology News Desk