डस्ट प्रूफ की पैड
दोनों फोन डिजाइन और आकार में एक से हैं. इनका आकार 112.9mm x 47.5mm x 14.9 mm है. दोनों ही फोन में एलईडी फ्लैशलाइट है. दोनों ही मोबाइल पर आप एफएम सुन सकते हैं. इनकी बॉडी काफी टिकाऊ है साथ ही की पैड धूल या हल्का तरल गिरने पर खराब नहीं होता बोले तो रफ ऐंड टफ यूज के लिए.
देर तक साथ निभाए बैटरी
नोकिया 107 में 1020 एमएएच की बैटरी है जबकि नोकिया 106 में 800 एमएएच की बैटरी है जो फीचर फोन के हिसाब से देर तक साथ निभाने के लिए काफी है. 107 मॉडल में आप 16 जीबी तक का माइक्रो एसडी कार्ड लगा सकते हैं. उम्मीद है कि इस क्वार्टर नोकिया इस फोन को बाजार में उतार देगा. इसकी कीमत 1400 रुपये लेकर 1700 रुपये के आसपास होगी.