कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Noida Crime: नोएडा के रिहायशी इलाके में शुक्रवार की रात अपने घर के बाहर खेल रही डेढ़ साल की बच्ची को कार ने टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक बच्ची का इलाज नोएडा के कैलाश अस्पताल में चल रहा है और उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना का वीडियो, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है उसमें बच्ची नोएडा के सेक्टर-63 में अपने घर के बाहर अपनी मां के साथ बैठी हुई दिखाई दे रही है, ऐसा लगता है कि वह अपनी मां से बात कर रही है, तभी एक सफेद रंग की कार आती है और बच्ची को कुचल देती है। हालांकि जैसे ही बच्ची दुर्घटना का शिकार होती है, कार में बैठा व्यक्ति बाहर निकलता है और आसपास भीड़ जमा हो जाती है। बच्ची की मां तुरंत अपनी बच्ची को उठाती है और बदहवास हालत में इधर-उधर भागती है।

यहां देखेंं हादसे का वीडियो

पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई
वहीं घटना के संबंध में पुलिस ने बताया कि शुक्रवार की रात को सेक्टर-63 थाना क्षेत्र में एक बच्ची का एक्सीडेंट हुआ था। उसका इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है। घटना की जानकारी पुलिस को सोशल मीडिया के जरिए मिली। हालांकि जानकारी मिलते ही घटना को तत्काल संज्ञान लेते हुए सेक्टर-63 पुलिस ने गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। घटना में शामिल वाहन की पहचान कर ली गई है। आरोपी कार चालक की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं। बच्ची के बेहतर उपचार के लिएअस्पताल प्रशासन से संपर्क किया गया है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है।

National News inextlive from India News Desk