प्रीति ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि उनके सामने इस मामले में कड़ा कदम उठाने से सिवाय कोई रास्ता नहीं बचा था.
प्रीति और उद्योगपति नेस वाडिया आईपीएल की टीम किंग्स इलेवन पंजाब के साझा मालिक हैं और दोनों के बीच 2009 से रिश्ता था.
प्रीति लिखती हैं कि नेस ने न सिर्फ़ उनका शील भंग किया, बल्कि मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 30 जून को पंजाब किंग्स इलेवन और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच हुए क्वॉलिफायर मुक़ाबले में उन्हें गाली दी और धमकाया.
वहीं नेस वाडिया ने अपने ऊपर लगाए गए आरोपों को पूरी तरह निराधार बताया है.
'पुलिस अपना काम करेगी'
"मैं शिकायत पर हैरान हूँ और मुझ पर लगाए गए आरोप पूरी तरह निराधार और ग़लत हैं."
-नेस वाडिया, प्रीति ज़िंटा के पूर्व बॉयफ़्रेंड
प्रीति ने सोशल मीडिया पर लिखा, “जिस बात से मुझे दुख पहुंचा है वो ये कि जब मुझे सार्वजनिक तौर पर गाली दी गई और मेरा अपमान किया गया, तब मेरे आसपास के किसी व्यक्ति ने मेरा साथ नहीं दिया.”
प्रीति का कहना है, “मुझे विश्वास है कि चश्मदीद सच बोलेंगे और मुझे भरोसा है कि पुलिस अपना काम निष्पक्षता से और जल्दी करेगी.”
मामला मुंबई के मरीन लाइन पुलिस स्टेशन में गुरूवार और शुक्रवार की दरम्यानी रात को दर्ज कराया गया था.
दूसरी तरफ़ नेस वाडिया ने कहा है, "मैं शिकायत पर हैरान हूँ और मुझ पर लगाए गए आरोप पूरी तरह निराधार और ग़लत हैं."
इससे पहले प्रीति ज़िंटा ने एक बयान जारी कर लोगों से उनकी निजता का सम्मान करने की अपील की है.
प्रीति ने अपने बयान में कहा है, ''मैं किसी को नुक़सान नहीं पहुंचाना चाहती हूं. केवल अपनी सुरक्षा का ख़्याल रखते हुए मैंने ये क़दम उठाया है.''
International News inextlive from World News Desk