पाकिस्तान की एयर लाइंस इंडिया में प्रॉपर्टी खरीद रही है इसके बारे में खबर लगने पर मिनिस्ट्री ऑफ होम अफेयर ने अपना स्ट्र्क्टि आब्जेक्शन किया है. मिनिस्ट्री के र्सोसेज से पता चला है कि एमएचए का कहना है कि पाकिस्तान सरकार तो अपने देश में हमें प्रॉपर्टी लेने की कोई छूट नहीं दे रही है ऐसे में हमारे ऐसा करने का क्या आधार है क्योंकि ये फेसिलिटी मिच्युअल लेन देन पर बेस्ड होती है. इससे पहले इर्न्फोसमेंट डिपार्टमेंट (ED) ने भी पिछले महीने इस मामले में पीआइए के लोकल ऑफिस को फेमा के अंडर नोटिस जारी किया था.
आइबी ने अपनी एक रिपोर्ट में फाइनेंस मिनिस्ट्री को बताया है कि पाकिस्तान ने अपनी मोनोपली बनाने के लिए लाहौर व कराची में एयर इंडिया की सर्विसेज को जबरन बंद करवा दिया. रिपोर्ट के हवाले से पता चला है कि MAH का मानना है कि एयर इंडिया की सर्विसेज को बहाल करने और इसे भी पाकिस्तान में संपत्ति खरीदने की अनुमति देने के बाद ही भारत में पीआइए को संपत्ति खरीदने की मंजूरी दी जानी चाहिए.
रिपोर्ट यह भी कहती है कि क्यों कि आइएसआइ एजेंटस को पहले भी पीआइए इंप्लॉंयज के रूप में इंडिया भेज चुका है और वो कंट्री में वे स्पाइंग एक्टिविटीज में इन्वाल्व पाए गए थे ऐसे में अलर्ट रहना जरूरी है. आइबी ने पीआइए के कराची ऑफिस में लश्कर-ए-तैयबा के एक टैरेरिस्ट के काम करने की भी जानकारी दी है. पीआइए के विदेशी विनिमय कानूनों का उल्लंघन कर नई दिल्ली में संपत्ति खरीदने के मामले में सरकार की अगली कार्रवाई के लिए यह रिपोर्ट तैयार की गई है.
Hindi News from India News Desk
National News inextlive from India News Desk