बगदादी की मौत की पुष्टि नही

अमेरिका की ओर से आए आधिकारिक बयान में कहा गया है कि इस बात की पुष्टि नही की जा सकती है कि अमेरिकी हवाई हमले में बगदादी की मौत हो गई है. इसके साथ ही विदेश विभाग के स्पोक्सपर्सन जेन पेसाकी ने कहा,‘ हम इस बात की पुष्टि नहीं कर सकते कि आईएसआईएल नेता बगदादी हमले के समय मौजूद लोगों में शामिल था. इस समय उन हमलों के बारे में हमारे पास कोई और सूचना उपलब्ध नहीं है.’ गौरतलब है कि अमेरिका ने विशेष रूप से यह कहा है कि अमेरिका आईएसआईएस संगठन को खत्म करने का प्रयास कर रहा है. इन हवाई हमलों का मकसद बगदादी को निशाने पर लेना नही है.  

पेंटागन ने भी दिया बयान

इसी बीच पेंटागन ने अपने बयान में कहा, ‘ हमारे पास इराक से आ रही उन रिपोर्टों की पुष्टि करने के लिए कोई सूचना नहीं है जिनमें कहा गया है कि बगदादी मारा गया है या घायल हुआ है.’ गौरतलब है कि शुक्रवार को अमेरिकी हमले में मोसुल के करीब दस ट्रकों का काफिला नष्ट हो गया था. इस बारे में अमेरिकी सेंट्रल कमांड ने जानकारी दी थी. हालांकि इस काफिले में बगदादी के शामिल होने की पुख्ता सूचना नही है.

34 आतंकियों के मारे जाने की सूचना

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अमेरिकी हवाई हमलों में कम से कम 34 आतंकी मारे गए हैं. वहीं सुरक्षा अधिकारियों का भी कहना है कि उन्हें फिलहाल इस संबंध में कोई सूचना नहीं है कि हमलों के दौरान बगदादी उन इलाकों मे मौजूद है. इन सभी बिंदुओं को केंद्र में रखते हुए इराक सरकार फिलहाल इस बात की जांच में लगी हुई है कि इस खूंखार आतंकी संगठन का मुखिया अबु बकर अल बगदादी मारा गया है या नहीं. लेकिन बगदादी के घायल होने की खबर में दम दिखाई पड़ रही है.

Hindi News from World News Desk

International News inextlive from World News Desk