चार नयी ट्रेनें
लोकसभा में रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने वर्ष 2016-17 का रेल बजट पेश किया। यह प्रभु का दूसरा और मोदी सरकार का तीसरा रेल बजट है। 2016-17 के लिए रेल बजट में प्रभु ने यात्री सुविधाओं के विस्तार, इलेक्ट्रिफिकेशन, ट्रैक की डबलिंग जैसी अहम बातों पर फोकस किया है। इस वर्ष 1.25 लाख करोड़ का रेल बजट पेश किया गया। रेलमंत्री के इस बजट में पिछले साल की तुलना में दोगुना निवेश किया गया है। बजट में चार नई ट्रेनों की घोषणा की गयी साथ ही लाइन का बिजलीकरण व लाइंस के विस्तार का भी प्रस्ताव शामिल है। चारों नई ट्रेनों के नाम हैं अंत्योदय, हमसफर, तेजस और आस्था सर्किट ट्रेन।
कैसी होंगी नयी ट्रेनें
मंत्री महोदय ने हाल ही में चलाई गयी महामना एक्सप्रेस का उल्लेख करते हुए आम आदमी के लिए अंत्योदय ट्रेन के साथ तेजस, हमसफर व उदय नयी ट्रेनों की घोषणा की। नई ट्रेन अंत्योदय व्यस्त रेल मार्ग पर चलाई जाएगी और इसमें अनारक्षित डिब्बे होंगे। आधुनिक ट्रेन हमसफर में केवल 3 एसी डिब्बे और तेजस की स्पीड 130 किमी प्रति घंटे होगी। रेलमंत्री ने मेक इन इंडिया के तहत रेल इंजन के दो कारखाने बनाए जाने का प्रस्ताव रखते हुए इस वर्ष प्रतिदिन 7 किमी की लंबी लाइन बिछाइ जाने की बात भी कही। 1600 किमी लाइन का बिजलीकरण किया जाएगा व 2500 किमी की अतिरिक्त बड़ी लाइन बिछाने का प्रस्ताव भी है।
डबल डेकर और बुलेट ट्रेन भी
व्यस्त रेल मार्ग के लिए नई ट्रेन अंत्योदय की घोषणा तो हुई ही है साथ ही इन मार्गों पर डबल डेकर एसी ट्रेंस भी चलाई जाएंगी। मुंबई-अहमदाबाद के लिए बुलेट ट्रेन का काम शुरू और इस मार्ग के लिए इसके लिए जापान से मदद ली जाएगी। आस्था सर्किट ट्रेन तीर्थ स्थानों की यात्रा के लिए चलायी जायेगी।
रेल मार्गों पर भी ध्यान
रेल मंत्री ने रेल मार्गों पर भी ध्यान दिया और बताया कि मुंबई के मेट्रो स्टेशन रेलवे स्टेशनों से जोड़े जाएंगे। पिछड़े क्षेत्रों में रेल मार्ग बनाने की योजना बनायी जायेगी। - कटरा बनिहाल रेल मार्ग और जालंधर उधमपुर मार्ग पर तेजी से कार्य चल रहा है। त्रिपुरा को रेल लाइन से जोड़ने का प्रस्ताव भी लाया गया। वहीं 7550 किमी लंबे तटीय रेल लाइन पर भी काम जारी है। बराक घाटी को रेल मार्ग के जरिए देश से जोड़ा गया है।inextlive from India News Desk
Business News inextlive from Business News Desk