स्टेडियम को कस्टडी में
जानकारी के मुताबिक जर्मनी के हनोवर में एक स्टेडियम में जर्मनी और नीदरलैंड के बीच फुटबाल मैच होने वाला था। इसको लेकर पूरी तैयारियां भी हो गई थीं। 49000 लोगों की क्षमता वाला एचडीआई एरीना स्टेडियम पूरी तरह से खचाखच भरा था। इस दौरान वहां पर एक संदिग्ध बैग मिलने की खबर मिली। जिसके बाद हड़कंप मच गया। इस दौरान वहां पर मौजूद सुरक्षा कर्मियों ने काफी सूझबूझ का परिचय दिया। बैग की अफवाह फैलते ही सुरक्षा कड़ी करते हुए मशीन गनों से लैस पुलिस कर्मियों ने स्टेडियम को अपनी कस्टडी में ले लिया। इतना ही नहीं स्टेडियम की तरफ जाने वाली सड़कों को भी पूरी तरह से बंद कर दिया गया। उन्होंने मैच शुरू होने से करीब डेढ़ घंटा पहले स्टेडियम खाली करा दिया।
चांसलर एंजेला मर्केल
सबसे खास बात तो यह है कि यह मैच देखने वालों में जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल भी थीं। उन्हें भी कड़ी सुरक्षा में बाहर लाया गया। इतना ही नहीं इसके अलावा कई अन्य कैबिनेट मंत्री भी ये मैच देखने जाने वाले थे। हालांकि बाद में पुलिस कर्मियों ने भी इसे महज एक अफवाह करार दिया। बतातें चलें कि इसके पहले भी दोनों टीमों के बीच मैच होने वाला था, लेकिन शुक्रवार की रात फ्रांस में हुए आत्मघाती धमाकों के बाद वह मैच बाधित हो गया था। इसके बाद ये उनके बीच पहला मुकाबला था। जर्मन सरकार का कहना है कि जर्मन आतंकवाद के आगे नहीं झुकेगा।inextlive from Sports News Desk