नई दिल्ली (एएनआई)। कोरोना वायरस के मामले हर दिन सामने आ रहे हैं। ऐेसे में देश की राजधानी दिल्ली में नीति आयोग का एक कर्मचारी कोरोना वायरस पाॅजिटिव पाए जाने से हड़कंप मच गया। इस सूचना के बाद विभागीय अधिकारी अधिकारी अलर्ट हो गए हैं। नीति आयोग स्वास्थ्य दिशानिर्देशों के अनुसार आवश्यक सभी प्रोटोकॉल का पालन कर रहा है। नीति आयोग ने इस संबंध में ट्वीट किया कि एक कर्मचारी के कोरोना वायरस पाॅजिटिव पाए जाने के बाद इमारत को सील कर दिया गया है। नीति आयोग की इमारत को सैनेटाइज किया जा रहा है। अकेले दिल्ली में 3,108 मामलों में 877 मरीज ठीक हो चुके हैं और 54 मरीजों की मौत हो गई है।
कर्मचारी के संपर्क में आए लोगों का पता लगाया जा रहा
वहीं कोरोना पीड़ित कर्मचारी के संपर्क में आए लोगों का पता लगाया जा रहा है। लोगों से अपील की जा रही है कि जो भी पीड़ित के संपर्क में आए हों वो खुद को सेल्फ क्वाॅरंटीन कर लें। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नीति आयोग के कर्मचारी को बीते कई दिनों से खांसी, जुकाम और बुखार की शिकायत थी। देश में कोरोना वायरस के मरीज पिछले 24 घंटों में 1,543 अधिक बढ़े हैं। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने कहा है कि मंगलवार को भारत के कोरोना वायरस मामलों की संख्या 29,435 तक पहुंच गई है। इसमें कोरोना वायरस के कारण होने वाली मौतों की संख्या 934 है। है। इन कुल मामलों में 21,632 मरीजों के एक्टिव केस हैं। 6,868 रोगियों को ठीक किया गया है और एक मरीज पलायन कर गया है।
National News inextlive from India News Desk