कार में लगे होंगे चार कैमरे
इस मिरर के लिए कार में चारों तरफ चार कैमरे लगाए जाएंगे. इससे ड्राइवर को किसी पक्षी की आंख जैसा आभासी दृश्य दिखाई देता है. इससे गाड़ी पार्क करने और खराब मौसम में ड्राइव करने में कोई दिक्कत नहीं होगी. पीछे की खिड़की की ओर एख छोटा कैमरा लगाया जाएगा जहां से वाइपर इसे साफ कर देगा. ड्राइवर, रियर मिरर और कैमरे के बीच लगे स्विच से कैसरे को दिन और रात के हिसाब से एडजस्ट किया जा सकेगा. इस मिरर की तस्वीर को भी जरूरत के हिसाब से ऊंचा, नीचा, चमकीला और जूम किया जा सकेगा. कंपनी के मुताबिक इस मिरर का डिजाइन सफर में इस्तेमाल किए जाने के मुताबिक ही तैयार किया गया है. अमेरिका में इस मिरर की काफी मांग है.
एक्सीडेंट का खतरा भी कम होगा
इस एडवांस टेकनीक वाले मिरर से एक्सीडेंट का खतरा भी कम होगा. पीछे कार में बैठे लोगों का चेहरा गाड़ियों में लगे शीशे में दिखाई देता है. इससे ड्राइवर को पीछे से आती हुई गाड़ियां दिखाई नही देतीं और उशे बार-बार मिरर एडजस्ट करना पड़ता है. अब स्मार्ट रियर व्यू मिरर से यह प्रॉबल्म सॉल्व हो जाएगी.
Business News inextlive from Business News Desk