टेरेन्नो की लॉन्च से पहले ही काफी हाइप क्रिएट कर दी गई थी और ऐसा लग रहा है कि ये रिनॉल्ट डस्टर और फोर्ड ईको स्पोर्ट को टफ कॉम्पटीशन देने वाली है. सोर्सेस के एकार्डिंग लॉन्च होने के बाद ये 45 दिनों के वेटिंग पीरियड के बाद ही मिलेगी. वैसे तो इसकी प्रीबुकिंग शुरू हो चुकी है और इसे Rs.50000 में प्रीबुक किया जा सकता है. ये अमाउंट फुली रिफंडेबल है. निस्सान इंडिया ने कहा है कि इस कॉम्पैक्ट एसयूवी का प्राइस Rs.10 लाख से भी कम रखा गया है. सोर्सेस के एकार्डिंग इसके टॉपएंड डीजल वेरियंट का पुणे में ऑनरोड प्राइस होगा Rs.10 लाख.

टेरैन्नो के दो डीजल इंजन और 1 पेट्रोल इंजन का ऑप्शन मिलेगा. डीजल इंजन में दो ट्यून्स 85पीएस और 110पीएस के साथ मिलेगा 1.5 लीटर के9के ऑयल बर्नर. इसके पेट्रोल वेरियंट में 1.6 लीटर नैच्युरली एस्पिरेटेड मोटर है जो 104पीएस की मैक्सिमम पावर जेनरेट करता है. इसके पेट्रोल और कम पावरफुल डीजल मोटर में 5 स्पीड मैन्युअल ट्रांस्मिशन मिल रहा है और 110पीएस डीजल इंजन में मिल रहा है 6 स्पीड मैन्युअल ट्रांस्मिशन.

टेरैन्नो 3ट्रिम लेवेल्स एक्सई,एक्सएल और एक्सवी में अवेलेबल होगी.

  1. इसके बेस वेरियंट है एक्सई, जिसमें 85पीएस ऑयल बर्नर और साइड में होगा ड्राइवर के लिए एयर बैग.
  2. एक्सएल में एक्सई से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स हैं. इसमें मिलेगा एबीएस, ईबीडी और ब्रेक असिस्ट. इस वेरियंट को पेट्रोल इंजन और दो ऑयल बर्नर्स के साथ खरीदा जा सकता है.
  3. इसका टॉप मॉडल एक्सवी 110पीएस इंजन के साथ मिलेगा. इसके अलावा इसमें मिलेगे डुअल एयरबैग्स, एबीएस, ईबीडी, 16-इंच अलॉय व्हील्स, रिवर्स पार्किंग सेंसर्स, रियर ऐसी और लेदर सीट्स.

टेरैन्नो को खरीदते टाइम आपको मिलेंगे 6 कलर ऑप्शंस- पर्ल व्हाइट, ब्लेड सिल्वर, सफायर ब्लैक, स्टर्लिंग ग्रे, ब्रॉन्ज ग्रे और फायर रेड.

Hindi news from Lifestyle News Desk, inextlive

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk