Specification

  1. Fuel Type         Petrol
  2. Seating Capacity      5
  3. Fuel Tank Capacity      35 litres
  4. Transmission Type      Automatic
  5. Engine Displacement   1200 cc
  6. Maximum Power      1493
  7. Displacement (cc)     1200
  8. Maximum power (PS) 88
  9. Maximum torque (Nm)109
  10. Gears          5
  11. Front Brakes     Disc
  12. Rear Brakes     Drum
  13. Steering Type     Collapsible electric power steering
  14. Ex-showroom price    
  15. (Delhi)         Rs.6,12,500


Design and Engineering
रीसेंट इम्प्रूवमेंट्स के चलते माइक्रा अब पहले से ज्यादा बोल्ड और स्टाइलिश दिख रही है. नया हेडलैम्प, ग्रिल और बम्पर इसे बेहतरीन लुक देते हैं. कार के अंदर भी इम्प्रूवमेंट्स हुए हैं, डैश डिजाइन ज्यादा मैच्योर है, प्लास्टिक का यूज बेहतर तरीके से किया गया है. सेंट्रल कंसोल्स, क्लाइमेट कंट्रोल और एयर कॉनवेंट्स के आसपास सिल्वर की जगह ब्लैक ग्लॉस का यूज किया गया है. ब्रियो भी एक स्मार्ट लुकिंग कार है पर यह माइक्रा के मुकाबले छोटी दिखती है और इसका इंटीरियर भी उतना रिच नहीं है. इसमें क्लाइमेट कंट्रोल नहीं है, मिरर के लिए इलेक्ट्रिक फोल्ड नहीं है. पर इसकी फ्रंट और रियर, दोनों ही सीट्स बहुत अच्छी हैं. ड्राइविंग पोजीशन और स्पेस भी अच्छी है.

Engines and performance
दोनों कार्स में 1.2 लीटर का इंजन लगा हुआ है और इसकी केपेबिलिटी भी लगभग बराबर है. ब्रियो में जहां चार सिलेंडर लेआउट यूज किया गया है वहीं माइक्रा में तीन पॉट मोटर्स का यूज हुआ है. दोनों ही इंजन रिफाइन्ड हैं पर हॉन्डा ब्रियो ज्यादा पॉवर और टॉर्क जेनेरेट करती है. ब्रियो में जहां फाइव स्पीड टॉर्क कन्वर्टर लगा है वहीं माइक्रा में सीवीटी या यूज किया गया है. हालांकि माइक्रा का सिटी में माइलेज ब्रियो से बेहतर है और यह सीवीटी के चलते हो सका है.

Ride and handling
ब्रियो और माइक्रा जैसी ऑटोमैटिक कार्स के लिए जरूरी है कि वह हाइवे पर नहीं बल्कि सिटी में अच्छी परफॉर्मेंस दें. अगर आप हाइवे पर ड्राइव करने के शौकीन हैं तो ब्रियो आपके लिए बेहतर च्वॉइस होगी. हाई स्पीड पर यह कार बैलेंस रहती है और छोटे-मोटे झटके भी आसानी से बर्दाश्त कर लेती है. पर बात जहां तक सिटी की है तो माइक्रा की हैंडलिंग आसान है, हालांकि ब्रियो भी बुरी नहीं है पर यह और बेहतर हो सकती थी. खराब रोड्स के लिए माइक्रा ज्यादा सूटेबल ऑप्शन है.

Quick facts

  1. A few years ago, automatics were a strict no for car makers because no buyer wanted one.
  2. More equipment, plusher outlook and better visibility are Micra’s strong points.
  3. The new Micra has a three pot motor under the hood.
  4. The Brio uses a four cylinder layout and makes more power and torque than the Micra.
  5. The Brio is more involving to drive than the Micra.
  6. The Micra has more equipment,
  7. better performance and driveability, and it’s more practical too with a
  8. bigger boot and a friendlier cabin.

Specification

  1. Fuel Type        Petrol
  2. Seating Capacity     5
  3. Fuel Tank Capacity     41litres
  4. Transmission Type     Manual
  5. Engine Displacement 1200 cc
  6. Maximum Power     1493
  7. Displacement     1200cc
  8. Maximum power (PS)77
  9. Maximum torque (Nm)104
  10. Gears        5
  11. Front Brakes    Ventilated discs
  12. Rear Brakes    Drums
  13. Steering Type    Power-assisted
  14. Ex-showroom price(Delhi)    Rs. 6,39,000

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk