निसान टेरानो ग्रूव लॉन्च किया

कारों की दुनिया में आज जापानी कंपनी निसान एक भरोसेमंद ब्रांड बन चुकी है. भारत में निसान की कारों के प्रति लोगों में खास रूझान देखने को मिलता है. इस दौरान जापान की निसान मोटर कंपनी लिमिटेड की भारतीय सहायक कंपनी निसान मोटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड भी काफी मेहनत कर रही है. ऐसे में निसान मोटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने कल गुरूवार को निसान टेरानो ग्रूव लॉन्च किया है. कार को लॉन्च करते हुए निसान के भारतीय कारोबार के अध्यक्ष गिलॉम सिकार्ड का कहना था कि कंपनी ने इस कार को 250 की सीमित संख्या में ही उतारा है. इस कार की सबसे खास बात यह है कि इसमें ऑडियो ब्रांड रॉकफोर्ड फॉसगेट के स्पीकर लगाए गए हैं.

बॉलीवुड के अभिनेता सुशांत राजपूत

वहीं इस दौरान निसान मोटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक अरूण मलहोत्रा ने कहना था कि आज के दौर में निसान एक भरोसे मंद ब्रांड बन गया है. ऐसे में कंपनी का प्रयास है कि आगे भी यह स्िथति मजबूत होती जाए. इसके लिए अब ग्रूव को पेश करके देश की युवा पीढ़ी को भी इससे जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है. उनका कहना था कि कंपनी इसके साथ ही जल्द ही निसान टेरानो ग्रूव कार के सीमित संस्करणों लॉन्च करने की तैयारी में हैं.निसान मोटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने इस कार का विज्ञापन करने के लिए के लिए बॉलीवुड के अभिनेता सुशांत राजपूत को शामिल किया है.

Hindi News from Business News Desk

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk