दाढ़ी रखी तो बस से उतरो
चीन के सिनजियांग प्रांत में दाढ़ी रखने वालों और बुर्का पहनने वाली महिलाओं के ऊपर बस में ट्रेवल करने की रोक लगा दी गई है. चीन की सरकार ने इस कदम को सिक्योरिटी से जोड़कर देखने को कहा है. सरकार का कहना है कि उसने बुर्के के साथ पांच अन्य परिधानों पर भी प्रतिबंध लगाया है और यह नागरिकों की सुरक्षा के लिए है. सरकार ने यह रोक उत्तरी पश्चिमीं शहर करमे प्रांत की लोकल बसों में लगाई है.
चीनी सरकार कर रही भेदभाव
इस आदेश के आने के बाद से लोग इस कदम को मुस्लिमों के विरुद्ध उठाए गए कदम के रूप में देख रही है. गौरतलब है कि इस इलाके में सबसे ज्यादा चीनी मुसलमान नागरिक रहते हैं. इसके साथ ही सिनजियांग में वर्षों से हिंसा चलती आ रही है. सरकार इन हिंसक घटनाओं के लिए चरमपंथियों और सेपरेटिस्ट मुसलमानों को दोषी मानती है. उल्लेखनीय है कि यहां के निवासी चीनी भाषा बोलने की बजाए तुर्की बोलते हैं. इसके साथ ही इस क्षेत्र को एक अशांत चीनी क्षेत्र के रुप में देखा जाता है.Hindi News from World News Desk
International News inextlive from World News Desk