नई दिल्ली (रॉयटर्स)। Nipah Virus Alert : केरल में निपाह वायरस के प्रसार रोकने के लिए शासन से लेकर प्रशासन तक अलर्ट हो गया है। निपाह संक्रमण से दो मौतों के बाद स्वास्थ्य विभाग ने कोझिकोड में बुधवार को कुछ स्कूलों, कार्यालयों और सार्वजनिक परिवहन को बंद कर दिया। यहां पर सरकार जल्द ही 'कंटेनमेंट जोन' घोषित क्षेत्रों में ऑनलाइन कक्षाओं की व्यवस्था करेगी। अगस्त से अब तक दो संक्रमित लोगों की मौत भी हो चुकी है। राज्य के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा कि दो वयस्क और एक बच्चा अभी भी अस्पताल में एडमिट हैं। वहीं बुधवार को 153 स्वास्थ्य कर्मियों सहित 700 से अधिक लोगों का वायरस के लिए टेस्ट किया गया है। रिपोर्ट आने का इंतजार है।
सार्वजनिक समारोहों से बचें
केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने कहा, ज्यादा से ज्यादा लोगों का टेस्ट किया जा सकता है। आइसोलेशन की सुविधाएं दी जाएंगी। इसके साथ ही उन्होंने लोगों से अगले 10 दिनों तक कोझिकोड जिले में सार्वजनिक समारोहों से बचने को कहा है। बतादें कि 2018 के बाद से केरल में वायरस का यह चौथा प्रकोप है। करीब आठ कोझिकोड गांवों में कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है।
सिमटम्स वाले व्यक्ति अलग
वहीं राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने कहा कि हम संक्रमित व्यक्तियों के कांटैक्ट का शीघ्र पता लगाने और सिमटम्स वाले व्यक्तियों को अलग करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि केरल में पाया गया वायरस वैसा ही है जैसा पहले बांग्लादेश में पाया गया था। यह एक ऐसा स्ट्रेन है जो हाइ मोरटैलिटी डेथ के साथ ह्यूमन से ह्यूमन में फैलता है लेकिन कम संक्रामक होने की हिस्ट्री रखता है।
मेडिकल टेस्ट किया जाएगा
पड़ोसी राज्य तमिलनाडु ने घोषणा की कि केरल से आने वाले यात्रियों का मेडिकल परीक्षण किया जाएगा और फ्लू के लक्षणों वाले लोगों को अलग कर दिया जाएगा। केरल के पहले निपाह प्रकोप में, संक्रमित 23 लोगों में से 21 की मृत्यु हो गई। 2019 और 2021 में प्रकोप से दो लोगों की मौत हो गई। बतादें कि निपाह वायरल की पहचान पहली बार 1999 में मलेशिया और सिंगापुर में सुअर पालकों और जानवरों के करीब संपर्क में रहने वाले अन्य लोगों के बीच बीमारी के फैलने के दौरान हुई थी।
National News inextlive from India News Desk