यहां चेक करिए रिजल्ट
यह रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट nios.ac.in पर मिलेगा। इसके साथ ही स्टूडेंट jagranjosh.com साइट पर जाकर अपना रोल नंबर रजिस्टर करवा सकते हैं। जिसके साथ ई-मेल और मोबाइल नंबर भी रजिस्टर करवाना अनिवार्य है। फिलहाल स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि रिजल्ट निकलते ही उसका प्रिंट संभाल कर रख लें।
ऑफिशियल साइट पर रिजल्ट उपलब्ध
प्राप्त जानकारी के अनुसार, National Institute of open schooling (NIOS) ने आज यानी 8 जून को शाम तक डिक्लेयर करने का एनाउंसमेंट किया है। NIOS भारत सरकार का डिस्टेंस एजुकेशन लर्निंग प्रोगाम है। इस रेगुलेटिरी संस्था ने मार्च-अप्रैल महीने में 2014 - 2015 एकेडमिक सेशन के क्लॉस 10th के एग्जॉम कंडेक्ट करवाए थे। जिनका रिजल्ट डिक्लेयर किया जाना है। जो स्टूडेंट इस एग्जॉम में बैठे थे, वह बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट nios.ac.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
लाखों स्टूडेंट्स ने दिया एग्जॉम
आपको बताते चलें कि यह एग्जॉम हर साल National Institute of open schooling (NIOS) द्वारा कंडक्ट कराया जाता है। जिसमें लाखों की संख्या में स्टूडेंट्स परीक्षा देने बैठते हैं। हालांकि इस बार भी कई लाख छात्र-छात्राओं ने NIOS 10th की परीक्षा दी है। फिलहाल स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है, कि वह रोल नंबर की सहायता से रिजल्ट चेक करें. जिसमें उन्हें काफी सहूलियत होगी।
Hindi News from India News Desk
National News inextlive from India News Desk