झज्जर (एएनआई)। Nikki Murder Case : दिल्ली के चर्चित श्रद्धा हत्याकांड के बाद अब निक्की यादव हत्याकांड भी चर्चा में आ गया है। निक्की यादव का अंतिम संस्कार बुधवार शाम हरियाणा में उसके पैतृक गांव में कर दिया गया। निक्की को कथित तौर पर उसके प्रेमी साहित गहलोत ने चार्जिंग केबल से गला घोंट कर मार डाला था। इसके बाद उसका शव नजफगढ़ के मित्रांव गांव के बाहरी इलाके में स्थित एक ढाबे के फ्रीजर रख कर अपनी शादी करने चला गया था। इधर निक्की से संपर्क न होने पर पिता ने पुलिस का सहारा लिया। पुलिस ने आरोपी साहिल गहलोत को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस सूत्रों ने आगे कहा कि 25 वर्षीय हरियाणा की महिला की हत्या की जांच श्रद्धा वाकर हत्याकांड की तर्ज पर की जाएगी और फोरेंसिक जांच के आधार पर साक्ष्य एकत्र किए जा रहे हैं, जैसा कि श्रद्धा हत्याकांड में एकत्र किया गया था। दिल्ली के उत्तम नगर में निक्की यादव जिस घर में किराए पर रहती थी, उसमें लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद ली जा रही है। निक्की पिछले पांच महीने से अपनी एक बहन के साथ इस फ्लैट में रह रही थी और आरोपी साहिल गहलोत उससे नियमित रूप से मिलने आता था। निक्की ने अपने पड़ोसियों से कहा था कि वह पढ़ती है और ज्यादातर वहां के लोगों से बात नहीं करती थी लेकिन यहां मौजूद लोगों ने कई बार साहिल को उसके फ्लैट पर आते देखा था।

आरोपी पांच दिन के रिमांड पर

पुलिस ने कहा कि निक्की की कथित तौर पर उसके साथी ने गला घोंटकर हत्या कर दी थी, जब उसे पता चला कि उसकी दूसरी महिला के साथ शादी होने वाली है। मंगलवार को गिरफ्तारी के बाद आरोपी साहिल गहलोत को दिल्ली की एक अदालत में पेश किया गया और पांच दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया। डीसीपी क्राइम ब्रांच सतीश कुमार ने बताया कि आरोपी पांच दिन के रिमांड पर है और उस रात किस रास्ते से गया, इसकी जांच की जा रही है। हमारी कई टीमें उस रात लिए गए रास्ते की पहचान करने के लिए काम कर रही हैं। उन्होंने आगे कहा कि आरोपी की 9 फरवरी को सगाई हो रही थी।

शादी को लेकर कहासुनी हुई

आरोपी निक्की से मिलने उसके फ्लैट पर गया और सुबह जल्दी निकल गया, वे दिल्ली में कई जगहों पर गए, इस दौरान उसकी शादी को लेकर कहासुनी हुई। डीसीपी क्राइम ब्रांच ने बताया कि इस दौरान वह गुस्से में आ गया और उसने मोबाइल के केबल से पीड़िता का गला घोंट दिया। इसके बाद उसने पीड़िता के शव को मित्राओं गांव के एक ढाबे में रेफ्रिजरेटर में रख दिया और फिर आरोपी अपनी शादी में चला गया। हम इस मामले की गहराई से जांच कर रहे हैं। इस बीच, दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने कहा कि उसने वह कार बरामद कर ली है जिसमें साहिल ने कथित तौर पर निक्की की हत्या की थी।

National News inextlive from India News Desk