मुंबई (आईएएनएस)। निर्देशक व प्रोड्यूसर निखिल आडवाणी का अपकमिंग शो हंसमुख बहुत चर्चा में है। उनके इस शो में एक्टर वीर दास एक गैरइरादतन हत्यारे की भूमिका निभाते नजर आएंगे। निखिल ने उनको इस भूमिका के लिए इसलिए चुना क्योंकि उनका मानना है कि लोग एक स्टैंडअप काॅमेडियन को इस रोल में देख कर चौंक जाएंगे। बता दें कि ये शो नेटफ्लिक्स पर टेलिकास्ट होगा। शो के एक सीन में वीर को स्टेज पर परफार्म करने से पहले एक व्यक्ति कि हत्या करनी होती है।
ये स्टार्स भी शो में आएंगे नजर
निखिल ने बताया, 'मुझे लगा कि ऑडियंस को वीर का ये नया अवतार इंट्रेस्टिंग लगेगा। किसी ने भी वीर को इस तरह के अवतार में इमेजिन नहीं किया होगा क्योंकि रियल लाइफ में वो एक स्टैंडअप काॅमेडियन हैं। कहानी का कोर है नैतिकता और महत्वाकांक्षाओं के बीच लड़ाई।' इस शो को निखिल ने डायरेक्ट किया है जिसमें रणवीर शौरी, मनोज पहवा, रवि किशन, अमृता बागची, सुहैल नायर और रजा मुराद भी अभिनय करते दिखेंगे।
लाॅकडाउन में डिजिटल मीडिया का फायदा
निखिल के मुताबिक, 'वीर और मैं हमेशा से एक साथ काम करना चाहते थे। वो खुद मेरे शो का ये आइडिया लेकर आया। फिर मैंने उनसे स्टोरी का आइडिया डिसकस किया। तो हमने उसी हिसाब से स्क्रिप्ट बनाई। हमने इस शो के लिए अच्छे व मंजे हुए कलाकारों को चुना है और चीजें अपने आप ही सही जगह पर फिट होने लगीं।' बता दें कि लाॅकडाउन में फिल्म मेकर्स डिजिटल प्लेटफ्राम्स पर अपने प्रोजेक्ट्स को रिलीज करने पर ज्यादा जोर दे रहे हैं।
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk