सेना की वर्दी में हमला

पुलिस के अनुसार आतंकवादियों ने सेना की वर्दी पहनी हुई थी. वे सेना के रंग वाले वाहनों से आए थे. उन्होंने तीन गांवों में घुसकर हमला किया. गांव में घुसते ही उन्होंने अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी. ग्रामीणों का कहना है कि उनकी सेना की वर्दी देखकर लोग समझ नहीं पाए. इससे पहले लोग कुछ समझ पाते काफी नुकसान हो चुका था.

पास के गांव में शरण

बचे हुए ग्रामीणों ने पास के गांव में शरण ली है. तीन दिन पहले ही आतंकियों ने अतागरा गांव के एक चर्च में हमला बोल दिया था. इस गोलीबारी में नौ लोगों की मौत हो गई थी. पूर्वोत्तर के बोर्नो प्रांत काफी टाइम ने इन आतंकियों के निशाने पर रहा है. आए दिन इस प्रांत के गांव में हमले होते रहे हैं.

संचार व्यवस्था भी लचर

आतंकियों ने पूर्वोत्तर के बोर्नो प्रांत के अतागरा, आगापलवा और अगनजारा में अचानक हमला बोल दिया था. ये इलाके नाइजीरिया के बोर्नो प्रांत की राजधानी माईदुगुरी से महज 135 किलोमीटर की दूरी पर बसे हैं. इसके बावजूद कमजोर संचार व्यवस्था की वजह से प्रशासन को देर से सूचना मिली.

International News inextlive from World News Desk