दिनेश कार्तिक
फाइनल में बांग्लादेश द्वारा मिले 167 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खास नहीं रही थी। शिखर धवन (10) और सुरेश रैना बिना खाता खोले आउट हो गए। हालांकि कप्तान रोहित शर्मा ने 56 रन की उपयोगी पारी खेली मगर वो भी नजमुल इस्लाम को अपना विकेट दे बैठे। इसके बाद केएल राहुल और मनीष पांडे भी छोटी-छोटी पारी खेलकर पवेलियन लौट गए। अब भारत को मैच जिताने की जिम्मेदारी दिनेश कार्तिक पर आ गई। एक वक्त तो लगा भारत यह मैच हार जाएगा। मगर कार्तिक ने आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर भारत को चैंपियन बना दिया। उन्होंने 8 गेंदों में 29 रन की पारी खेली।
वॉशिंगटन सुंदर
अपने नाम की तरह ही सुंदर ने इस सीरीज़ में भारत के लिए बेहद ही सुंदर काम किया। उन्होंने इस टूर्नामेंट में सबसे अच्छी गेंदबाजी की। सुंदर इस टूर्नामेंट में सबसे अधिक 8 विकेट लेने वाले गेंदबाज़ रहे। उन्होंने 5 मैचों में 114 रन देकर 8 विकेट लिए जो सबसे ज्यादा रहे। सुंदर के इस बेहतरीन प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द सीरीज़ के खिताब से भी नवाज़ गया। सुंदर की धारदार गेंदबाजी का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि उन्होंने इस सीरीज़ के दौरान हमेशा ही पावर प्ले में गेंदबाज़ी की और दूसरा ओवर फेंका इसके साथ ही साथ सुंदर ने ज़्यादातर मौकों पर टीम को शुरुआती सफलता भी दिलाई।
युजवेंद्र चहल
युजवेंद्र चहल ने भी वॉशिंगटन सुंदर की तरह ही बेहतरीन गेंदबाज़ी की। हालांकि वो सुंदर के मुकाबले थोड़े महंगे साबित हुए लेकिन फिर भी उन्होंने बीच के ओवरों में विरोधी बल्लेबाज़ों को ज़्यादा हाथ खोलने के मौके नहीं दिए। चहल ने भी इस टूर्नामेंट में 8 विकेट लिए। टीम को जब भी विकेट की जरूरत हुई, चहल ने कामयाबी दिलाकर दिखा दिया कि वो अपने विकेट लेने की काबिलियत की वजह से ही टीम इंडिया का अहम हिस्सा बन गए हैं।
शिखर धवन
टीम इंडिया का गब्बर इस सीरीज़ में भी विरोधियों पर जमकर गरजा। धवन भले ही फाइनल में ज़्यादा रन न बना सके हों, लेकिन इस पूरे टूर्नामेंट में उन्होंने खूब रन बटोरे। वो इस टूर्नामेंट में सबसे अधिक रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज़ रहे। धवन ने 5 मैचों में 198 रन बनाए। इसमें श्रीलंका के खिलाफ 90 रन की पारी खेलकर उन्होंने न सिर्फ इस सीरीज़ का बल्कि अपने टी 20 करियर का भी सर्वाधिक स्कोर बनाया। धवन ने इसके बाद भी इस पूरे टूर्नामेंट में शानदार बल्लेबाज़ी की।
रोहित शर्मा
रोहित शर्मा इस सीरीज़ के पहले तीन मैचों में कुछ खास कमाल नहीं कर सके थे, लेकिन उन्होंने निदास ट्राफी के आखिरी दो मैचों में अपना बल्ले का दम दिखा दिखाया। श्रीलंका के खिलाफ खेले गए मैच में उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करते हुए 89 रन बनाए तो वहीं फाइनल में बांग्लादेश के खिलाफ वो भारतीय टीम में सबसे ज्यादा 56 रन की पारी खेली। रोहित शर्मा इस सीरीज़ में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में चौथे नंबर पर रहे। शर्मा ने 5 मैचों में 173 रन बनाए।
Cricket News inextlive from Cricket News Desk