सोशल मीडिया पर वायरल

हाल ही में सोशल मीडिया इमगुर पर निकोलस हुसकर अचानक से चर्चा में आ गए हैं। आखिर उन्होंने अपनी इस साइट पर स्लोथ सेल्फी जो पोस्ट की है। इस सेल्फी को देखकर आप भी निश्चित ही चौंक जाएंगे। इसमें स्लोथ अपनी हमेशा की आदतों की तरह पेड़ की डाल पकड़कर झूल रहा है। यह काफी शानदार नजारा है। शायद स्लोथ भी इस सेल्फी से काफी खुश है क्योंकि उसके चेहरे पर मुस्कान साफ दिख रही है। इतना ही नहीं उसने निकोलस हुसकर को आराम से सेल्फी खींचने भी दी। अब उनकी यह सेल्फी इमगुर पर पोस्ट होने के बाद काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

दुर्लभ दृश्य दिखाई दिया

निकोलस हुसकर ने इस सेल्फी का स्लोथ सेल्फी नाम दिया है। निकोलस के इस काम की काफी प्रशंसा हो रही हैं। लोगों का कहना है कि यह दृश्य बहुत कम देखने को मिलता है। इस स्लोथ सेल्फी को बीते तीन दिन में अब तक करीब दो मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं। वहीं इस निकोलस का कहना है कि वह जंगल में ट्रेकिंग कर रहे थे। तभी उन्हें अचानक से पेड़ो की डाल में झूलता स्लोथ दिखाई दिया। यह देख उन्होंने उसे अपने साथ सेल्फी लेने का प्लान किया और अपनी सेल्फी स्टिक का इस्तेमाल किया। सबसे खास बात तो यह स्लोथ ने भी इसमें पूरा सपोर्ट किया। बताते चलें कि ये स्लोथ सेंट्रल अमेरिका में साउथ के जंगलों में पाये जाते हैं।

Weird News inextlive from Odd News Desk

Weird News inextlive from Odd News Desk