कानपुर (फीचर डेस्क)। प्रियंका चोपड़ा के हसबैंड अमेरिकन पॉपस्टार निक जोनस को बचपन से ही 'टाइप 1 डायबिटीज' है। इस बीमारी के चलते बॉडी में इंसुलिन की क्वांटिटी कम हो जाती हैं। हाल ही में इसके बारे में 27 साल के निक ने खुलासा किया कि वह इस प्रॉब्लम से कैसे निपटते हैं।

इस तरह निपटते हैं डायबिटीज से

सोशल मीडिया पर अपनी हालिया पोस्ट में उन्होंने लिखा, '14 साल पहले इसी महीने मुझे टाइप 1 डायबिटीज का पता चला था। इस एक्सपीरियंस ने तय कर दिया कि मैं अपनी हेल्थ को लेकर अप्रोच कैसी रखूंगा-वर्कआउट करना, अच्छा खाना और हमेशा अपनी ब्लड शुगर और इंसुलिन की जरूरत का ध्यान रखना। यह प्रॉब्लम आपको अकेला महसूस करा सकती है। यही वजह है कि मैंने 'बियॉन्ड टाइप 1' की 2015 में शुरुआत की थी ताकि कोई अकेला न महसूस करे।'

शाहिद कपूर ने अपनी एक्स प्रियंका को दी यह एडवाइज

प्रियंका को नहीं थी स्ट्रिक्ट डिसिप्लिन की खबर

प्रियंका ने हाल ही में निक के डायबिटीज से निपटने के तरीके के बारे में बताते हुए कहा था, 'जब मैंने निक से शादी की, तब मैं उनके शुगर लेवल कंट्रोल को लेकर उनके स्ट्रिक्ट डिसिप्लिन से बंधे होने के बारे में नहीं जानती थी और मुझे इसे समझने में थोड़ा वक्त लगा लेकिन मैंने जल्द ही महसूस किया कि वह इसे संभालने के लिए अच्छी तरह तैयार रहते हैं।'

features@inext.co.in

प्रियंका चोपड़ा विदेश में कर रहीं रणवीर-आलिया की 'गली ब्वाॅय' का प्रमोशन, जानें क्यों

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk