नहीं थमें नेमार
एक के बाद चार गोल लगने से पनामा की सारी उम्मींदे फिर गई. ब्राजील टीम के स्टार फोरवर्ड खिलाड़ी नेमार ने 26वें मिनट में में फ्रीकिक पर गोल दागते हुए ब्राजील को 1-0 की बढ़त दिलाई. वहीं नेमार के बार्सिलोना क्लब के साथी दानी एल्विस ने 40वें मिनट में गोल दागते हुए ब्राजील को 2-0 से आगे कर दिया. इसके बाद 46वें मिनट में नेमार ने दूसरा गोल दागा और ब्राजील को 3-0 की बढ़त दिलाई दी. लेकिन नेमार यही नहीं थमे और इसके बाद 73वें मिनट में उन्होंने शानदार पास दिया जिस पर विलियन ने गोल दागते हुए ब्राजील को 4-0 से आगे कर दिया.
क्रोएशिया से होगी टक्कर
वहीं पहला गोल दागे जाने के पहले ब्राजील को अच्छा खासा संघर्ष करना पड़ना जिसके कारण दर्शक गुस्से में आ गए और उन्होंने टीम की हूटिंग करने लगे. मैच को देखने के लिए सैरा दौराडा स्टेडियम में करीब 30 हजार दर्शक मौजूद रहे. अपने पहले प्रेक्टिस मैच में जीत के बाद ब्राजील को सर्बिया से अपना दूसरा प्रेक्टिस मैच खेलना है. वहीं 12 जून से शुरु हो रहे फीफा वर्ल्ड कप के पहले मैच के लिए ब्राजील की टक्कर साओ पाउलो में क्रोएशिया से होगी.