एक दूसरे से काफी मिलते
जिसमें लीक पिक्चर्स पर नजर डाले तो एलजी  द्वारा डेवलप किया गया नेक्सस 5 स्मार्टफोन देखने में काफी स्िलम होगा।  इसके साथ ही इसमें पावर बटन और वॉल्यूम रॉकर दायें पैनल में दिए गए हैं और बायें पैनल में सिम कार्ड स्लॉट दिया गया है। इतना ही नहीं इसके बॉटम पैनल में 3.5mm ऑडियो जैक के साथ चार्जिंग स्लॉट भी है। इसके साथ ही लीक हुई तस्वीरों और वीडियो में हुवावे कंपनी की ओर से बनाए गए Nexus स्मार्टफोन का जिक्र किया गया है। इस स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट स्कैनर को रियर पैनल में जगह दी गई है। जिससे यह फिंगरप्रिंट स्कैनर प्राइमरी कैमरे के नीचे मौजूद होगा। यह यूजर्स की सुविधा को देखते हुए इस जगह पर दिया गया है। सबसे खास बात तो यह है कि फिलहाल इन लीक्स के मुताबिक तो  Nexus के दोनों ही ब्रांड के स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेसन में एक दूसरे से काफी मिलते जुलते हैं।

सिर्फ स्क्रीन साइज में फ़र्क

इतना ही नहीं एलजी और हुवावे द्वारा बनाए गए इन स्मार्टफोन की डिज़ाइन भी लगभग एक जैसी है। इसके साथ नेक्सस के इन दोनों स्मार्टफोन्स के स्पेसिफिकेशन भी खूब देखें जा रहे हैं और पसंद भी किए जा रहे हैं। नेक्सस के दोनों ही स्माटफोन में फ़र्क सिर्फ स्क्रीन साइज का नजर आ रहा है। ऑनलीक्स के मुताबिक एलजी द्वारा डेवलप स्मार्टफोन में 5.2 इंच का डिस्प्ले होगा। जब कि हुवावे द्वारा डेवलप किए गए Nexus स्मार्टफोन में 5.7 इंच का डिस्प्ले दिया जा रहा है। वहीं एलजी के स्मार्टफोन में USB Type-C पोर्ट है। इसके साथ ही हुवावे की ओर से बनाए गए Nexus स्मार्टफोन में भी  USB Type-C पोर्ट होने की पूरी संभावना दिख रही है। इस स्मार्टफोन में फ्रंट स्पीकर भी दिए जा रहे हैं।

Hindi News from Technology News Desk

 

Technology News inextlive from Technology News Desk