ऐसा होगा नया आस्ट्रेलियन नोट
आस्ट्रेलिया की रिर्जव बैंक ने एक सितंबर से आस्ट्रेलिया में पांच डॉलर का नया नोट जारी करने की घोषणा की है। नये डिजाइन के इस प्लास्टिक नोट को नकल करने से बचाने के लिए कई सिक्योरिटी फीचर्स से लैस किया गया है। नोट में आस्ट्रेलियन सरकार ने कई नए होलोग्राम बनाये हैं। जिनकी नकल करना नामुमकिन है। भारत और वेनेजुएला के नक्शेकदम पर चलते हुए ऑस्ट्रेलिया में भी नोटबंदी लागू होने जा रहा है। काले धन को सामने लाने और अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाए रखने के लिए ऑस्ट्रेलिया इस योजना पर गंभीरता से काम कर रहा है।
भविष्‍य के नोट! ट्रांसपेरेंसी ऐसी कि नकली छापना नामुमकिन,रिजर्व बैंक ऑफ आस्‍ट्रेलिया ने दिखाई झलक

ये हैं नए नोट के सिक्योरिटी फीचर्स
नए डिजाइन के इस प्लास्टिक नोट में ऑस्ट्रेलियाई फूल को शामिल किया गया है। ऑस्ट्रेलियाई मूल का पंछी बना है। जिसे रोलिंग कलर इफेक्ट के साथ बनाया गया है। नोट में एक स्टार बना हुआ है जिसे 3डी फैडरेशन स्टार कहा जाता है। नोट पर रंगीन ईस्टर्न स्पाइनबेल पक्षी भी छपा हुआ है। नोट पर आस्ट्रेलिया की संघीय इमारत का गुंबद भी बनाया गया है। नोट के दायें ओर इंग्लैंड की महारानी एलिजाबेथ की तस्वीर है जो कई रंगों में है। नोट बीच में ट्रांसपैरेंट रखा गया है। आस्ट्रेलियन नोटों को दुनिया में सबसे सुरक्षित माना जाता है। नए नोट को बनाने में बैंक ने सबसे ज्यादा इसकी सुरक्षा पर ध्यान दिया है।
भविष्‍य के नोट! ट्रांसपेरेंसी ऐसी कि नकली छापना नामुमकिन,रिजर्व बैंक ऑफ आस्‍ट्रेलिया ने दिखाई झलक

ऑस्ट्रेलिया ने किया नोटबंदी का एलान
ऑस्ट्रेलिया के यूबीएस बैंक ने देश में 100 डॉलर के नोट को बैन करने की मांग की थी। बैंक ने कहा कि अगर 100 डॉलर के नोट को बंद किया जाता है तो यह काफी सकारात्मक कदम होगा। ऑस्ट्रेलिया में इस समत 100 डॉलर के 300 मिलियन नोट ही चलन में हैं। जिन्हें कभी-कभी ही प्रयोग किया जाता है। पांच डॉलर की तुलना में 100 डॉलर के नोट तिगुना चलन में हैं। 92 प्रतिशत की करेंसी ऐसी है जो या तो 100 डॉलर में है। या फिर 50 डॉलर में है।
भविष्‍य के नोट! ट्रांसपेरेंसी ऐसी कि नकली छापना नामुमकिन,रिजर्व बैंक ऑफ आस्‍ट्रेलिया ने दिखाई झलक

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

 

Interesting News inextlive from Interesting News Desk