बस अपडेट करना होगा
आज दुनिया में व्हाट्सएप यूजर्स की संख्या करीब एक अरब हो चुकी है। इसके बढ़ते यूजर्स से यह एप दिन पर दिन पॉपुलर होता जा रहा है। ऐसे में अब व्हाट्सएप ने इसमें काफी बड़ा बदलाव किए है। जिससे अब इंस्टैंट मैसेंजर व्हाट्सएप पर एक बड़ा अपडेट मिलेगा। इस अपडेट के बाद यूजर्स व्हाट्सएप पर एक दूसरे को फाइल्स यानी की पीडीएफ डॉक्यूमेंट आसानी से भेज सकते हैं। इसके लिए अब उन्हें न तो किसी सिस्टम की जरूरत होगी और न किसी ईमेल का सहारा लेना पड़ेगा। इसके लिए अब यूजर्स को बस अपना v2.12.453 वर्जन अपडेट करना होगा। जैसे ही व्हाट्सएप का ये वर्जन अपडेट हो जाएगा वैसे ही इसमें डॉक्यूमेंट्स शेयर ऑप्शन मिल जाएगा।
अटैचमेंट्स पर क्लिक
यूजर्स को डॉक्यूमेंट्स शेयर करने के लिए ऊपर सबसे पहले अटैचमेंट्स पर क्लिक करना होगा। इसके बाद यहां पर एक पेपर क्लिप आइकन दिखाई देगा। बस इस पर यूजर्स को क्िलक करना होगा। इसके बाद आप अपनी मनचाही फोटो और वीडियो बस क्लिक पर भेजे जा सकेंगे। सबसे खास बात तो यह है कि इस फीचर से सिर्फ पीडीएफ फाइल्स ही भेजी जा सकेंगी। यह डॉक्यूमेंट्स का आइकन वीडियो शेयरिंग का आइकन हटाकर उसकी जगह पर रखा गया है। कहा जा रहा है कि अब व्हाट्सएप कपंनी जल्द ही वर्ड फाइल्स लाने की तैयारी में है। जिससे यूजर्स को और ज्यादा आसानी हो जाएगी। गौरतलब है कि जब से फेसगुक कंपनी ने व्हाट्सएप को अपने अधिकार क्षेत्र में लिया है तब से इसमें काफी सारे अपडेट्स हो रहे हैं।inextlive from Technology News Desk
Technology News inextlive from Technology News Desk